माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय अंतर्गत सालोदा ग्राम स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर के समीप रविवार को कन्हैया दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कन्हैया दंगल में गायक कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। दंगल में टोडा ठेकला, नांग तलाई कुकड़ा, गोला गांवडी, सालोदा आदि स्थानों की पार्टियों ने भगवान देवनारायण, नर्सी भगत, महाभारत, सीता स्वयंवर, अर्जुन- कृष्ण संवाद सहित अनेकानेक धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसके चलते सर्वत्र भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। दंगल देखने चलिए हजारों की दर्शकों की भीड़ उम्र पड़ी। दंगल में रामजीलाल मावई, कलुआ पटेल, रामेश्वर बाबूजी, बदनसिंह, नरेन्द्र प्रिंसिपल, रूपेन्द्र मावई, मुखराज गुर्जर, धनसिंह मावई, मुन्ना पटेल, हरिकेश, रामराज, घासीलाल शर्मा व समयसिंह सहित काफी संख्या में गांव के पंच-पटेल भी उपस्थित थे।
कन्हैया दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित लोकगीतों पर दर्शक हुए भावविभोर
माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय अंतर्गत सालोदा ग्राम स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर के समीप रविवार को कन्हैया दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कन्हैया दंगल में गायक कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। दंगल में टोडा ठेकला, नांग तलाई कुकड़ा, गोला गांवडी, सालोदा आदि स्थानों की पार्टियों ने भगवान देवनारायण, नर्सी भगत, महाभारत, सीता स्वयंवर, अर्जुन- कृष्ण संवाद सहित अनेकानेक धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसके चलते सर्वत्र भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। दंगल देखने चलिए हजारों की दर्शकों की भीड़ उम्र पड़ी। दंगल में रामजीलाल मावई, कलुआ पटेल, रामेश्वर बाबूजी, बदनसिंह, नरेन्द्र प्रिंसिपल, रूपेन्द्र मावई, मुखराज गुर्जर, धनसिंह मावई, मुन्ना पटेल, हरिकेश, रामराज, घासीलाल शर्मा व समयसिंह सहित काफी संख्या में गांव के पंच-पटेल भी उपस्थित थे।