समाज का का उत्थान व विकास मेरी पहली प्राथमिकता - सैनी


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सैनी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मंदिर दामोदर महाराज पंच मालियान चारो पांडा में शनिवार रात्रि को होली स्नेहा मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान सवाई माधोपुर के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति श्रीमती गीता सैनी थी, अध्यक्षता माली समाज जिला अध्यक्ष सचिन सैनी ने की । जबकि  महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, माली समाज के जिला संयोजक भगवान माली, युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, जिला प्रभारी प्रभुदयाल सैनी, सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष भवानीशंकर सैनी आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में मंचासीन थे। सैनी नवयुवक मंडल  अध्यक्ष सुर्यप्रकाश सैनी, चारो पाड़ा अध्यक्ष रामजीलाल सैनी व ओमप्रकाश माली की और से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत- सम्मान किया गया। फागोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित  गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिसके चलते समाज की महिलाएं एवं पुरूष नाचने पर मजबूर हो गए। लोगों ने सुमधुर भजनों पर जमकर ठुमके लगाए। होली स्नेह मिलन एवं फाग उत्सव में सैनी समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा कर तथा अबीर- गुलाल के साथ जबरदस्त होली खेली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने कहा की इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढता है, और समाज मैं एकजुटता का भाव उत्पन्न होता है। जिला अध्यक्ष सचिन सैनी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की समाज के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है। सैनी ने उपस्थित समुदाय के लोगों से  समाज के हित हर संभव सहायता व मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद
सभापति गीता सैनी ने भी समाज के लोगों के लिए नगरपरिषद  सम्बंधी  कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई । सभापति द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत समाज हित में शीघ्र ही  टोयलेट व शौचालय बनवाने की मौके पर ही घोषणा की गई। इस अवसर पर विमल सैनी, सीताराम सैनी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैनी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।