आप उत्तर प्रदेश ने सभी जनपदों में यस बैंक के एटीएम के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की आप नेता के अनुसार यस बैंक से कर्ज लेकर हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले सभी डिफॉल्टर पूँजीपति बीजेपी के दत्तक पुत्र है केन्द्र सरकार इन पर मेहरबान क्यों है
इन डिफॉल्टर अरबपतियों में से अनिल अंबानी ग्रुप ने 13 हजार करोड़ रूपये यस बैंक से लिया है जिसमें चन्दा के नाम पर बीजेपी को बीस करोड़ रूपये से अधिक भाजपा को रिश्वत के रूप में दिया है एसेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा ने 3300 करोड़ लेकर 40 करोड़ रुपये बीजेपी को दिये है रेडियस ग्रुप के संजय छाबरिया ने 1200 करोड़ लेकर 50 लाख रूपये बीजेपी को दिये है डी एच एफ एल ग्रुप ने 3750 करोड़ लेकर 19 करोड़ 50 लाख बीजेपी को दिया है आर के डब्ल्यू ग्रुप के वाधवा ब्रदर ने 1200 करोड लेकर 10 करोड़ रूपये में से 10 करोड़ बीजेपी को चंदा के नाम से रिश्वत दी देश की वित्त मंत्री का बयान आया था कि केंद्र सरकार को 2017 में यस बैंक के अंदर हो रही गड़बड़ी का पता चल गया था इसके बाद से यस बैंक की देख रेख आर बी आई के हाथ है
इसके बाबजूद केन्द्र सरकार ने 2017 से 2020 के बीच में यस बैंक के 21 लाख खाता धारकों के एक लाख करोड़ रुपये इन बीजेपी के मित्रों को बाँट दिये है यस बैंक में आम आदमी के पैसे की लूट बीजेपी और उसके इन चंद पूँजीपति मित्रों ने मिलकर की है इस लिये अब तक इनके खिलाफ रिकवरी का आदेश और न इनकी गिरफ्तारी की गई है इससे सरकार की नियत का पता चता है कि केन्द्र सरकार अपने करीबी पूँजीपतियों को बचा रही है और आम आदमी के खून पसीने से पाई पाई जोड़ कर बैंक में जमा पूँजी को अरबपति मित्रों के साथ मिल कर लूट रही है ।
प्रयागराज में भी इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने सरकार पर जमकर हमला बोला
जिसमे जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद व जिला महासचिव सर्वेस यादव के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा मे बैंक डिफाल्टरो पर कार्यवाही ना करने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था और मांग भी कि थी सभी बैंक डिफाल्टरो के नाम सार्वजनिक किए जाए और उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए जिससे देश की जनता का पैसा बैंको मे तो सुरक्षित रहे | लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम ना उठाने के कारण देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक YES बैंक मे लोगो का अपना ही पैसा डूब चुका है पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संकल्प शर्मा डीसीपी जोन प्रथम सेक्टर 6 नोएडा को ज्ञापन सौंप कर मांग की हैं कि
1 देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टरो को चिंहित किया जाए |
2 बैंक डिफाल्टरो की पहचान सार्वजनिक किया जाए |
3 बैंक डिफाल्टरो का पासपोर्ट जब्त किया जाए |
4 लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए |
5 बैंक डिफाल्टरो को भविष्य मे किसी प्रकार का कोई लोन ना दिया जाए |
6 आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए और उनकी जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए और आम आदमी पार्टी की मांगो को संज्ञान मे लेकर उस पर कार्यवाही करने का केंद्र सरकार को निर्देश देने का कष्ट करें
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशान्त रावत, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राहुल सेठ , व्यापर विंग जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव,नॉएडा उपाध्यक्ष विकी पंडित,जिला कार्यकारणी सदस्यों में जयकिशन जैसवाल, प्रदीप सुनईया , अब्दुल माज़िद, धनंजय राज, सुमित चौधरी,कार्तिक,रूपा भटाचार्य,सतीश कुमार,उमर खान एवं रणजीत शर्मा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।