माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए पूरे देश में ही नहीं हमारे राज्य राजस्थान में भी अनेकानेक लोगों के द्वारा आम लोगों की विशेषकर जरूरतमंद व्यक्तियों की तकलीफें दूर करने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। जहां कोरोना फाइटर्स के रूप शिक्षाकर्मी, हेल्थ वर्कर, पालिका कर्मी, मीडिया कर्मी, एवं शिक्षक समाज के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन व पुलिस इस काम में महत्ती सहयोग प्रदान कर रही है, वहीं समुदाय से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, समाजसेवी, छोटे- बड़े भामाशाह, नव युवा, जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक से लेकर सरपंच वार्ड पंच तक सभी) विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता तक लगे हाथ विपरीत परिस्थितियों में जनता की सेवा करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं। जिसके चलते कम से कम इस आपदा की स्थिति में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को तैयार भोजन से लेकर के ड्राई खाद्य सामग्री,राशन एवं अन्य जरूरती सामान के लिए दर- बदर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ रहा है।जहां जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक या अन्य प्रशासनिक व राजस्व अधिकारी अपने-अपने तरीकों से लोगों को मदद पहुंचा कर राहत प्रदान कर रहे हैं, वहीं कुछ शख्सियतें ऐसे भी है, जो समाज के महिला वर्ग को इस आपदा की स्थिति में सामाजिक सरोकारों के लिए प्रेरणास्पद की भूमिका में है। हां हम बात कर रहे हैं, सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती कीर्तिका (हीना) चौधरी की जिनके द्वारा व्यापक रूप से ना सही कम से कम आंशिक रूप से तो मदद की जा रही है। महत्वपूर्ण पहलू यह है, कि इतने बड़े अधिकारी की पत्नी होने के बावजूद भी
लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद व असहाय लोगों को अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाने का धर्म बखूबी निभा रही है। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की अर्धांगिनी एवं राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की सुपुत्री श्रीमती कृतिका चौधरी ( हिना ) सामाजिक सरोकार के कार्य से जुड़कर कोरोनावायरस के प्रकोप से उत्पन्न विपदा में खुद तो अपना कीर्ति समय दे रही हैं, वहीं अपने संग- संग अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की पत्नियों को भी इस पुनीत कार्य में हाथ बंटवा रही है। इन महिलाओं के द्वारा कई प्रकार से जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ सहायता व सहयोग नित्य प्रतिदिन अवश्य प्रदान किया जा रहा है। इस कार्य में स्वयं सुधीर चौधरी भी कंधे से कंधा मिलाकर अपनी धर्मपत्नी हिना का साथ दे रहे हैं। जो दूसराें के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं हैं