सवाई माधोपुरक्ष/बौंली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय श्री जागेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा थी। अध्यक्षता बौंली ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा ने की। जबकि तहसीलदार कमल पचौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भरत लाल गुर्जर , प्रह्लाद सैनी राज किशोर जोशी , रामस्वरूप बैनाड़ा एवं संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष मोनू मीणा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान आयोजकों द्वारा 'अतिथि देवो भव:' की परिपाटी को निभाते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा व अन्य अतिथियों का 21 किलो की माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर मंच पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाल ही में आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत महाविद्यालय में लगाई गई अनावरण पट्टिका का भी विधायक मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारीयों में शामिल छात्र संघ उपाध्यक्ष ,महासचिव एवं संयुक्त सचिव को संस्कृत भाषा में शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी विधायक मीणा ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य शंभू दयाल गौतम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। गौतम द्वारा महाविद्यालय एवं वरिष्ठ उपाध्याय सेक्शन में शिक्षकों के लंबे समय से चले आ रहे रिक्त पदों को भरने की विधायक मीणा से पुरजोर मांग की गई। मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा ने महाविद्यालय तथा विद्यालय विकास के लिए हर संभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया। महाविद्यालय प्रवक्ता डॉक्टर धर्म सिंह गुर्जर ने जहां उपस्थित अतिथियों व जनसमूह का आभार व्यक्त किया वही मंच संचालन की जिम्मेवारी अध्यापक भरत लाल गुर्जर द्वारा निभाई गई।
आचार्य संस्कृत महाविद्यालय बौंली में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
सवाई माधोपुरक्ष/बौंली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय श्री जागेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा थी। अध्यक्षता बौंली ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा ने की। जबकि तहसीलदार कमल पचौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भरत लाल गुर्जर , प्रह्लाद सैनी राज किशोर जोशी , रामस्वरूप बैनाड़ा एवं संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष मोनू मीणा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान आयोजकों द्वारा 'अतिथि देवो भव:' की परिपाटी को निभाते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा व अन्य अतिथियों का 21 किलो की माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर मंच पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाल ही में आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत महाविद्यालय में लगाई गई अनावरण पट्टिका का भी विधायक मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारीयों में शामिल छात्र संघ उपाध्यक्ष ,महासचिव एवं संयुक्त सचिव को संस्कृत भाषा में शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी विधायक मीणा ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य शंभू दयाल गौतम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। गौतम द्वारा महाविद्यालय एवं वरिष्ठ उपाध्याय सेक्शन में शिक्षकों के लंबे समय से चले आ रहे रिक्त पदों को भरने की विधायक मीणा से पुरजोर मांग की गई। मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा ने महाविद्यालय तथा विद्यालय विकास के लिए हर संभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया। महाविद्यालय प्रवक्ता डॉक्टर धर्म सिंह गुर्जर ने जहां उपस्थित अतिथियों व जनसमूह का आभार व्यक्त किया वही मंच संचालन की जिम्मेवारी अध्यापक भरत लाल गुर्जर द्वारा निभाई गई।