-शिक्षामित्रों ने बीएसए के माध्यम से डीएम को सौंपेंगे पत्र
बदायंू: उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने दुनियां भर में आई कोरोना वायरस की भीषण महामारी से बचाव के लिए जिले भर के 2769 शिक्षामित्र शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दिन के मानदेय से 893225 लाख रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए शिक्षामित्र संघ देश व प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर जिले के सर्वशिक्षा अभियान के 2516 और बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 253 शिक्षामित्र शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कोरोना वायरस जैसी विषम परिस्थितियों में 893225 (आठ लाख तिरानवे हजार दो पच्चीस रुपया) की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
संघ के मीडिया प्रभारी श्यामनिवास ने बताया कि बीएसए के माध्यम से डीएम को पत्र भेजकर उनके मार्च महा के मानदेय से एक दिन का मानदेय काट लेने के लिए पत्र भेजकर अवगत कराया है।
इस मौके पर अनिल कुमार, जहीर इस्लाम, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, दिनेश चैधरी, रहीस अहमद, प्रमोद शंखधार, धर्मपाल राजपूत, श्यामनिवास, शमीम हुसैन, सतेंद्र उपाध्याय, संजय शर्मा, मृदुलेश यादव, अनूप कुमार सिंह, राहुल रस्तोगी, अरुणा तोमर, कुंवरपाल, ओमेंद्र शर्मा, राजेश कुमार सिंह, श्रीकृष्ण यादव, सुनील कुमार, मनोज यादव, विपुल तोमर, सूमेंद्र पाल सिंह, आशीष दुबे, सुरजीत सिंह, अभिषेक यादव, गजेंद्र राजपूत, विनोद शर्मा, राजेश शाक्य, अनिल शंखधार, जयप्रकाश आर्य, अजयवीर सिंह, प्रताप सिंह, धर्मवीर गुप्ता, उमेश दीक्षित, रेखारानी, आमेंद्र, भुवनेंद्र पाल, अमर सिंह, अखिलेश मिश्रा, उदयवीर सिंह, अवनीत सक्सेना, मुकेश बाबू, सीमा भारती, आराम सिंह, श्रीपाल शाक्य, जगनंदन शर्मा, विनोद कुमार, सोहनलाल शाक्य, भगवानदास, जगतपाल वर्मा अनीता शर्मा आदि ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा है।