पुलिस व खनिज विभाग ने खनन माफिया की 10 ट्रॉली बजरी की जप्त



 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिलेभर में अवैध बजरी खनन, परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई अमल में लाई गई। तहसीलदार सवाई माधोपुर गोपाल सिंह हाड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तहसीलदार, गिरदावर, पुलिस थानाधिकारी एवं खनिज विभाग की टीम ने जड़ावता गांव के निकट खातेदारी की भूमि पर लगभग दस ट्राली बजरी जब्त की।
जब्त की गई बजरी को हल्का पटवारी के सुपुर्द किया गया तथा निर्देशित किया कि जब्तशुदा बजरी को कोई खुर्द-बुर्द करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता खनिज ललित कुमार भी मौजूद थे। एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ ने बताया कि अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगतार प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अवैध रूप से बजरी खनन, परिवहन मैं लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।