बीना/सोनभद्र-
ग्राम पंचायत सचिव काशी राम ठाकुर की बोलेरो सहित दो चार पहिया वाहनों तथा तीन बाइक को बीना बस स्टैंड ढाबा के पास शक्तिनगर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर 1बजे हाइवा ट्रक ने मारा टक्कर बाल बाल बचे सभी लोग,
आपको बता दें पंचायत सचिव साहब अपने बोलेरो से मिसीरा प्रधान रामकिशुन कुशवाहा को लेकर बीना से शक्तिनगर कि ओर जा रहे थे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा जबरदस्त ठोकर मारते हुए लगभग 20मीटर तक घसीटकर ले गयी इस दुर्घटना में उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है,
तत्पश्चात पंचायत सचिव श्री ठाकुर साहब शक्तिनगर थाना पहुंचकर तहरीर दिए, उस समय जमशीला प्रधान शान्ति देवी, कोहरौलियाँ प्रधान बबलू गुप्ता, चंदुआर प्रधान उग्रसेन वर्मा, मिसीरा प्रधान रामकिशुन कुशवाहा, व पंचायत सदस्य उपेन्द्र पान्डेय, जे.ई.संतोष दुबे मौजूद रहे, शक्तिनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए हाईवा को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की
दरऽसल औड़ीमोड़ से शक्तिनगर तक सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है और बड़े बड़े कोयला वाहनों की धमाचौकड़ी जारी है और इन सड़कों पर हाईवा रफतार के बीच से कोई बच कर निकल जाए तो आप सौभाग्यशाली है लेकिन आज बड़ी अनहोनी होने से बची,
ऊर्जांचल की जनता जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहती हैं कि जीवन अमूल्यवान हैं और सबकी सुरक्षा कैसे हो सके यह सुनिश्चित करें।