भाकपा (CPI) का दो दिवसीय 23 - 24 फरवरी को राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन




 बैढन।सिंगरौली।
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का *"राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन"* का आयोजन दो दिवसीय कल दिनांक 23 - 24 फरवरी 2020 को बैढन के पं. अटल बिहारी बाजपेयी सामुदायिक भवन बिलौंजी में होना सुनिश्चित हुआ है ।

उक्त होने वाले  "राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन" में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राष्ट्रीय नेता शिरकत करेंगे और यह जानकारी राज्य परिषद सदस्य मध्य प्रदेश काम. संजय नामदेव ने दी है ।