वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित



किशनगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातौली में शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच हरिराम बाना थे, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने की। जबकि पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप चौधरी, पूर्व सरपंच गोपाल लाल गुर्जर , समाजसेवी बालकिशन मूंदड़ा, शंकर सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मंचासीन थे। खातौली प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में प्रथम बार आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के चलते भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय विद्यालय प्रांगण में किया गया । जिसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से किसी ना किसी प्रकार से विद्यालय को आर्थिक या भौतिक संसाधनों के द्वारा मदद करने वाले भामाशाह व समाजसेवियों को समारोह में मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। इसलिए समुदाय के प्रत्येक बालक- बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।इसमें अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है। शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थित ग्रामीणों से गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की अपेक्षा सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों के अध्ययन पर जोर दिया। शर्मा द्वारा विद्यालयों को समुदाय का हिस्सा बताते हुए सभी भामाशाहों से अधिक से अधिक विद्यालय हित में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई। और जिन भामाशाह व समाजसेवियों ने विद्यालय में आर्थिक व भौतिक रूप से सहयोग या सहायता दी , उन सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच हरिराम बाना ने भी विद्यालय एवं ग्रामीण विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वार्षिक उत्सव समारोह में  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय एवं  पीईईओ क्षेत्र अंतर्गत संचालित अन्य विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खतौली के अतिरिक्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, काली डूंगरी, चिताखेड़ा, टोंकड़ा,मोहनपुरा एवं रहीमपुरा आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिका ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालयों को नगद राशि एवं विभिन्न प्रकार के सामग्री भेंट करने वाले लोग भी विशेष रुप से शामिल थे ,जिनका विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत -सत्कार किया गया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा, टोकड़ा प्रधानाध्यापक लालचंद शर्मा समाजसेवी एवं भामाशाह के  रूप में मुंशी अली, नफीस अली, मोतीराम चंदेलिया, निजाम गुज सहित कई लोग उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अध्यापक यज्ञ नारायण, मधुसूदन शोभावत अध्यापिका उर्मिला शर्मा, बबीता चौधरी, संतोष चौधरी, प्रीति कुमावत आदि ने भी विशेष सहयोग प्रदान कियाऔर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मनीष दाधीच द्वारा किया गया। समारोह में हजारों छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक गण तथा आम नागरिक भी उपस्थित थे।