मलारना चौड़ में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। महात्मा गांधी अस्पताल,श्रीराम कैंसर एवं सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, जयपुर के सौजन्य से श्री क्षत्रिय पूर्विया राजपूत युवा संघ, जयपुर के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर  रविवार को मलारना चौड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारतीय विद्या मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी मीणा थी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम आश्रम, बाबा रामदेव मंदिर, मलारना चौड़ के महंत श्री गिर्राज  महाराज द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच जगदीश सिंह भाटी, संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह पुर्विया, लल्लू सिंह कर्णावत आदि मंचासीन थे। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में फिजीशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक/ कान व गला रोग तथा चर्म एवं यौन रोग सहित अन्य कई बीमारियों  से संबंधित मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधा प्रदान की गई। ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें एवं  दवाओं का वितरण भी शिविर स्थल पर निःशुल्क  किया गया।महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर की टीम में शामिल जरनल मेडिसन डॉ.पीयूष बंसल, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डा.विजय गहलोत, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्या शर्मा तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना शर्मा, त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम एवं मनोचिकित्सक डॉ. कीरत कुमार सहित महात्मा गांधी अस्पताल के दर्जनभर नर्सिंग स्टाफ कर्मीयों द्वारा भी शिविर में  अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया गया। शिविर संयोजक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ओ.पी. भवण एवं अध्यक्ष रमेश सिंह चंद्रावत ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल, श्रीराम कैंसर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, जयपुर राजस्थान राज्य के विशालतम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में से एक है, जिसके द्वारा उचित दरों पर श्रेष्ठतम उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। महात्मा गांधी अस्पताल  लीवर, हार्ट एवं किडनी प्रत्यारोपण की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए भी जाना जाता है। श्री क्षत्रिय पूर्विया राजपूत युवा संघ द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय, जयपुर के साथ मिलकर मलारना चौड़ कस्बे में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा तकरीबन 517 मरीजों की जांच की जा कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श सेवाएं स्थानीय रोगियों को उपलब्ध कराई गई। तकरीबन एक दर्जन रोगियों को गंभीर बीमारी के चलते महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के लिए रेफर किया गया, जिनमें से कुछ लोगों का ऑपरेशन भी होना तय है। इसके लिए श्री क्षत्रिय पूर्विया  राजपूत युवा संघ द्वारा कस्बे में निःशुल्क आवागमन के लिए मलारना चौड़ कस्बे से जयपुर महात्मा गांधी चिकित्सालय तक की यात्रा हेतु निशुल्क बस सेवा की भी व्यवस्था की गई। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संघ संरक्षक राधेश्याम सिंह सिसोदिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिंह भाटी ने बताया कि  राज्य में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सस्ता इलाज एवं श्रेष्ठतम उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु  निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाए जाते हैं। जिसके चलते रोगियों को घर बैठे ही निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क जांचों के साथ-साथ दवाएं फ्री प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर चिकित्सकों की टीम तथा युवा संघ के पदाधिकारियों एवं मलारना चौड़ कस्बे के कार्यक्रम में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा संघ के संरक्षक राधेश्याम सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष रमेश सिंह चंद्रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष हनुमंत सिंह गहरवाल, महामंत्री मोहन सिंह गौतम, सचिव मानसिंह कर्णावत, उपाध्यक्ष अशोक सिंह सिकरवार, व्यवस्थापक कमलेश सिंह सिकरवार समेत स्थानीय व्यवस्थापक पीयूष गहलोत, प्रेमराज बुंदेला, राजेश सिंह आदि भी उपस्थित थे।