सांसद ने की जनसुनवाई, राम कथा में पहुंचकर सन्तों का लिया आशीर्वाद



 सवाई माधोपुर/टोंक @रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने शनिवार को लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत  विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, और साथ ही  जन समस्याओं को लेकर भी लोगों से अलग-अलग मुलाकात की। जौनपुरिया  ने सांसद कार्यालय में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की जन सुनवाई करते समस्या निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन एवं ओम प्रकाश गुप्ता आदि भी साथ रहे। इससे पूर्व सांसद जौनपुरिया द्वारा उनियारा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन एवं शिव प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया जाकर कथावाचक से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। इस दौरान सांसद ने पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच बैठकर श्री राम कथा भी सुनी । इसके पश्चात जौनपुरिया जन समस्याओं को लेकर लोगों से भी रूबरू हुए और बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना । समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल ठाडा, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नमो गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन मदनमोहन आदि उपस्थित रहे।