सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों की आवाज को बुलंद करने के लिहाज से एक बार फिर शनिवार को राजा राव हम्मीर की धरती सवाई माधोपुर की सड़कों पर संघर्ष करते नजर आए। शुक्रवार रात्रि सवाई माधोपुर पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता डॉक्टर मीणा का रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। शनिवार को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सर्वप्रथम सवाई माधोपुर साहू नगर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में रह रहे श्रमिकों तथा उनके परिजनों से मिले और उनकी समस्या से रूबरू हुए। तत्पश्चात सैकड़ों समर्थकों ( सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक उनके परिजन तथा भाजपा कार्यकर्ताओं) के काफिले के साथ सीधी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।सीमेंट फैक्ट्री साहू नगर से शुरू हुआ डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का विशाल काफिला जिसमें की महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी, पुरानी ट्रक यूनियन चौराहा, बजरिया मुख्य बाजार, अंबेडकर सर्किल, सिविल लाइन होते हुए अंत में कलेक्ट्रेट पर पहुंचा इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और फिर सांसद डॉ. मीणा के नेतृत्व में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भैया के साथ सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यहां उपस्थित लोगों के हुजूम को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने वर्तमान सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन पर मनमानी कर श्रमिकों के अधिकारों के हनन करने का गंभीर आरोप लगाया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनकी सवाई माधोपुर सीमेंट फैक्ट्री को चालू करवाने की की जो ख्वाहिश थी वह आज भी अधूरी है। मीणा ने सभा में उपस्थित जन समूह को यह बात भी कही कि मैं कुछ दिनों के लिए सो गया था, लेकिनअब जाग गया हूं । उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मजदूरों, श्रमिकों एवं आम जनता के हक की लड़ाई अब पूरी ताकत के साथ लड़ी जाएगी । चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के आंदोलन का रूख क्यों नहीं अख्तियार करना पड़े सांसद मीणा ने कहा कि मजदूरों/श्रमिकों के क्वार्टरों के पट्टे ,बकाया भुगतान राशि एवं उन्हें खाद्य सामग्री दिलवाई जाएगी। तकरीबन 45000 करोड़ की संपत्ति को किसी को भी नहीं खाने दूंगा। पूर्व में भी मजदूरों के हक के लिएआंदोलन किया और लाठियां खाई है और अब भी मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा।तत्कालीन भाजपा सरकार ने जब वे सरकार में श्रम मंत्री थे, तब ही साहू नगर सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिकों को जिन आवास क्वार्टरों में वे रह रहे हैं। उनका मालिकाना हक दे दिया गया था, इसके बावजूद भी श्रमिकों को आज तक उनके पट्टे नहीं दिए गए। मीणा ने साहू नगर सीमेंट फैक्ट्री व फलौदी क्वारी के श्रमिकों को मौजूदा क्वार्टर के आवासीय पट्टे दिलाने, श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान करने तथा मैसर्स गैनन डंकर ले. एंड कंपनी (जीडीसीएल )को ब्लैक लिस्टेड कर किसी अन्य प्रमोटर को बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री का चार्ज सौंप कर फैक्ट्री को शीघ्र
चालू करवाने की भी राज्य सरकार से पुरजोर मांग की। एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन को राज्यसभा सांसद मीणा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता वर्मा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व जिला प्रमुख प्रह्लाद मथुरिया एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया समेत कई वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं युवा नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, नरेश चौहला,पार्वती देवी, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के अतिरिक्त हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के रूप में महिला पुरुष भी उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन के बाद सर्वदलीय श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले सांसद किरोड़ी लाल मीणा और ज्ञापन समिति संयोजक वीरेंद्र सिंह भाया के संयुक्त नेतृत्व में श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर डॉ. एस.पी सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ी अन्य समस्याओं के मसलों में भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। जिसके प्रत्युत्तर में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा श्रम श्रमिकों की मांग को आगे पहुंचाने और स्थानीय समस्याओं का अपने स्तर पर शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सायं काल डॉ. मीणा अपने समर्थकों के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बड़ागांव कहार पहुंचे।