सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद डाॅ किरोड़ी लाल मीणा का आज मंगलवार को रात्रि तक सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचने का कार्यक्रम है। मीणा का रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर पहुंचने पर दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा उसके बाद मीणा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां उनके द्वारा
सवाई माधोपुर की बन्द पड़ी सीमेन्ट फेक्ट्री के मज़दूरों को उनके रिहायशी क्वार्टरो के मालिकाना पट्टे दिलवाने तथा मजदूरों का बकाया भुगतान कराने के लिये तथा स.मा. मे सरकारी संरक्षण के चलते समाजकंटको द्वारा जारी सरकारी जमीनों पर बढ़ते अतिक्रमणों को हटवाने, आम लोगों में व्याप्त भय व अराजकता के वातावरण को समाप्त करने आदि मुद्दों पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ वार्ता की जाएगी। सांसद मीणा 19 फरवरी बुधवार को दयोदया एक्सप्रेस(जबलपुर) से प्रात: 9 बजे फेक्ट्री के, पुरुष, महिलाओं व बच्चौं सहित सैकड़ौ परिवारों तथा भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने,ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन हेतु राजधानी जयपुर के लिये कूँच करेगें। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के मीडिया सहसंयोजक दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि जिले के
सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी,नेतागण,जन प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी। जिसमें व्यापक विचार- विमर्श कर कल के धरने को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
जयपुर कूच को लेकर आमजन व भाजपा तथा सभी मोर्चो कार्यकर्त्ताओं को अधिकाधिक संख्या में सर्किट हाउस में आमंत्रित किया गया है। डाँ किरोड़ी लाल के साथ मजदूरों को उनका हक दिलाने व स.मा. में सामाजिक समरसता बहाली के लिये शांति कायम कराने के लिए आंदोलन मे जयपुर साथ चलने की अधिक से अधिक लोगों से अपील की गई।