बैढन। सिंगरौली।
जिले में दुर्घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाकर जिले को दुर्घटना शून्य बनाना और जुआ, सट्टा, अवैध कबाड़ पर सख्ती से रोक लगाना तथा एन्टी सोसल एलिमेन्ट को आइडेन्टीफाई कर अपराधों पर रोक लगाना प्राथमिकता में शामिल है ।
उक्त बातें पत्रकारों से रूबरू होते हुये जिले के नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने नवागत एसपी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि सिंगरौली जिले की मीडिया सकारात्मक रोल प्ले करती है और पुलिस का व्यवहार मीडिया के प्रति सकारात्मक रहेगा।
उन्होने कहा कि साइबर क्राइम व अन्य अपराधों को रोकने में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और साइबर सेल को हाईटेक कर क्राइम को कम किया जा सकता है वही श्री विद्यार्थी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देने के साथ माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
वही प्रदेश के चंबल व मालवा क्षेत्र के ग्वालियर - नीमच - मंदसौर - जबलपुर सहित यूरोप में अपनी सेवाएं दे चुके है इसके पूर्व में लगभग 20 वर्ष डीएसपी के पद पर सिंगरौली में भी रह चुके है और श्री विद्यार्थी ने कहा कि दो तीन राज्यों कि सीमाओं से सटे सिंगरौली जिले में निश्चित तौर पर आपराधिक तत्वों कि आवाजाही रोकने हेतु कारगर प्रयास किये जायेगे और हम आम जनमानस को साथ लेकर शोसल पुलिसिंग के जरिये कानून व्यवस्था को और मजबूत बतायेंगे और डकैत प्रभावित चंबल संभाग में सेवा के दौरान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे श्री विद्यार्थी ने एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होने कहा इस अंचल में सक्रीय डीजल - कोयला - कबाड़ और खनिज व भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी और श्री एसपी ने कहा कि जिले में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे जमा करवाकर भाग जाने वाली कंपनियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जायेगी और जिसकी जल्द ही जिले के थाना प्रभारियों को जाँचकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जायेंगे ।
साथ ही उन्होने कहा कि जिले में *"ज्योति अभियान"* की शुरूआत की जायेगी जिसमें नौकरी के लिये छात्रों को तैयार जेल पुलिस - होमगार्ड - जिला पुलिस बल - फारेस्ट सहित इत्यादि भर्ती हेतु निःशुल्क में प्रशिक्षण दिया जायेगा और नौकरी व रोजगार का सृजन होगा ।
वही पत्रकार के सवाल पर श्री विद्यार्थी ने कहा कि पुलिस विभाग के लिये भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे जिसके तहत हर माह की 1 व 16 तारीख को पुलिस परिवार के सदस्यों का जन्मदिवस व सालगिरह भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मनाया जायेगा जिसमें उनकी जो भी समस्याएं होंगी उसका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा और इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन पुलिस विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी देने की भी योजना को जल्द अमल किया जायेगा।
एक वरिष्ठ पत्रकार के सवाल के जवाब में श्री विद्यार्थी ने कहा कि सरई क्षेत्र में मानव तस्करी एक गंभीर मुद्दा है और कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बालक और बालिकाओं को बहला फुसलाकर दूसरे शहरों में ले जाकर बेंच दिया जाता है जिसमें पुलिस द्वारा कई मामलों का खुलासा भी किया गया है इस पर रोक लगाने के लिये असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर मानव तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
उक्त पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी- प्रदीप शेंडे, एसडीओपी- नीरज नामदेव, थाना बैढन- टीआई अरुण पाण्डेय, आरआई- आशीष तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी और कई पुलिस अधिकारी सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे ।