श्री श्याम प्यारे मंडल ओबरा द्वारा प्रथम श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम कल



ओबरा स्थानीय राम मंदिर ग्राउंड में गुरुवार 13 फरवरी 2020 को श्री श्याम प्यारे मंडल ओबरा के तत्वाधान में प्रथम श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया है।भजन प्रवाह कार्यक्रम में बाहर के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा मुंबई से राज पारीक,समस्तीपुर से रेशमी शर्मा,फतेहाबाद (हरियाणा)से मोना मेहता,सोनभद्र से संजीव शर्मा व कुष्णा शर्मा आदि आमंत्रित भजन गायकों द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति होगी।कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को  आमंत्रित करने हेतु के प्रचार प्रसार में श्री श्याम प्यारे मंडल ओबरा के सदस्यगण जुटे हुए है।इस दौरान राजेन्द्र गर्ग,सुनील अग्रवाल,विजय अग्रवाल,राहुल गोयल,बंशी गर्ग,नवल अग्रवाल,संदीप जिंदल,नवनीत अग्रवाल,सुदर्शन बंसल,मयंक गोयल आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।