शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव-पदमा सक्सेना



समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय किशनगढ़ के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय सत्रांत संस्था प्रधान( माध्यमिक शिक्षा) वाक् पीठ संगोष्ठी का मंगलवार को अजमेर रोड़ स्थित आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज में विधिवत समापन हुआ।  आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज के सभा भवन में आयोजित राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक् पीठ संगोष्ठी के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पद्मा सक्सेना थी, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने की। जबकि सहायक निदेशक  अजय कुमार गुप्ता व अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) मोहनलाल ढाका विशिष्ट अतिथि थे। वाक पीठ संगोष्ठी के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीईओ पद्मा सक्सेना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अच्छा पद अगर कोई है, तो वह प्रधानाचार्य का है। उन्होंने यह भी कहा कि  संस्था प्रधान शिक्षण में किए जा रहे नावाचारों का कुशलता से प्रयोग करते हुए विद्यालयों के शैक्षिक, भौतिक व गुणात्मक उन्नयन की दिशा में बेहतरीन कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि हर एक कार्य को प्लानिंग से करें  और इसके लिए एक अच्छी सी टीम भी तैयार करें ताकि किसी भी कार्य की सफलता में संशय उत्पन्न ना हो।  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा  ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था प्रधानों की वाकपीठ संगोष्ठी शैक्षिक- प्रशासनिक अनुभव के आदान- प्रदान उपरांत ज्वलंत शैक्षिक मुद्दों के सार्थक एवं सकारात्मक प्रबंधन हेतु संस्था प्रधानों को तैयार करने का एक सुदृढ़ माध्यम एवं  प्रभावशाली मंच है।  सहायक निदेशक अजय कुमार गुप्ता ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। इस अवसर पर बोलते हुए एसीबीईओ मोहनलाल ढाका ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा की नवाचारों पर मंथन,  परीक्षा परिणाम उन्नयन व शैक्षिक सुधारों पर चर्चा होना अत्यंत आवश्यक है। एसीबीईओ ढाका ने वार्ताकार के रूप में शाला सम्बलन, पर्यवेक्षण व केशबुक रिकॉर्ड संधारण जैसे विभिन्न विषयों पर पर संगोष्ठी में खासा प्रकाश डाला। इसी प्रकार  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में  वार्ताकार नीलम चौधरी( प्रधानाचार्य टीकावड़ा) द्वारा "नानी वाली कथा हुई पुरानी, बेटी युग की मिलकर आओ लिखें नई कहानी... से अपनी वार्ता  की शुरूआत की। चौधरी ने विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर सरकार की सकारात्मक मंशा( बालिकाशिक्षा के क्षेत्र में सरकारी योगदान  से) से उपस्थित संभागीयों को अवगत कराया। वार्ताकार सुदेश कुमार पाराशर द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों के नामांकन एवं ठहराव ,बाल सभा की उपयोगिता वह समुदाय की भागीदारी पर प्रभावशाली चर्चा की गई। संदर्भ व्यक्ति चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि कुल मिला कर दो दिवसीय संस्था प्रधानों की वाक पीठ संगोष्ठी में द्वितीय व अंतिम दिवस समग्र शिक्षा अभियान, एकीकृत शाला दर्पण, एस आई क्यू ई, भामाशाह सम्मान, सीएसआर, ज्ञान संपर्क पोर्टल, बोर्ड परीक्षा प्रबंधन, शाला सिद्धि कार्यक्रम, अनुपयोगी सामग्री निस्तारण, आरटीआई एवं छात्रवृत्ति, प्रवेश उत्सव, बाल सभा से लेकर प्रोत्साहन आदि विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा- परीचर्चा कर संगोष्ठी के उद्देश्यों को अमलीजामा पहनाया गया। कार्यक्रम को ब्लॉक स्तरीय वाक पीठ संगोष्ठी के संयोजक वह सिलोरा प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पारीक, किशनगढ़ प्रधानाचार्य पवन कुमार कुमावत एवं आर.के पाटनी गर्ल्स कॉलेज के उपाचार्य शैलेंद्र पाटनी आदि ने भी संबोधित किया। नवां प्रधानाचार्य कानाराम गुर्जर द्वारा मंच संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई गई।इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति अशोक यादव, ओम प्रकाश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, पवन कुमार शर्मा व्यवस्था प्रभारी शा. शिक्षक विशाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।  किशनगढ़ ब्लाॉकन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों में शामिल पीईईओ, प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा) सहित तकरीबन 65 संभागीयों ने दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी उच्चाधिकारियों, अतिथियों व उपस्थित संभागीयों का आभार व्यक्त किया गया।                संस्था प्रधान ( माध्यमिक शिक्षा) वाक पीठ संगोष्ठी की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का नव गठन........     आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक पीठ संगोष्ठी में ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का भी नव गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष  दिनेश चंद्र पारीक( प्रधानाचार्य, सिलोरा) , उपाध्यक्ष विमला अग्रवाल (प्रधानाचार्य, रुपनगढ़), व सचिव कानाराम चौधरी (प्रधानाचार्य नवां) तथा कोषाध्यक्ष बंसी लाल यादव (प्रधानाध्यापक, चूदंड़ी) आदि का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया और आगे की जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी गई