जस्टाना में हिटाची कंपनी के नवीन एटीएम की शुरुआत



    सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली पंचायत समिति क्षेत्र के
जस्टाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को हिताची कंपनी द्वारा नवीन एटीएम शुरू किया गया। मीना रोजगार सेंटर मलारना चौड़  के निदेशक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि कोटा- लालसोट स्टेट मेगा हाईवे के बाईपास पर निजी कंपनी हिताची द्वारा अपना एटीएम लगाया गया है।जिसका - ग्राम पंचायत वासियों एवं आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा। मीना ने कहा कि जस्टाना गांव एवं आसपास के लोगों को राशि निकालने में अब असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिताची कंपनी के एटीएम से अन्य बैंकों द्वारा जारी एटीएमों के डेबिट कार्ड  से रुपए निकाले जा सकेंगे। इस एटीएम पर लोगों को रात - दिन मतलब 24 घंटे राशि निकालने की सुविधा प्राप्त होगी। ऋषिकेश मीणा ने बताया कि एटीएम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता आशा मीणा थी। जबकि अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता मीणा ने की । मलारना चौड़ ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी मीणा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ विद्वान पंडितों पूजा- अर्चना कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा मीणा द्वारा फीता काटकर एटीएम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान आशा मीना के साथ उनके पति एडीएम हरि सिंह मीणा भी  साथ रहे। एटीएम के उद्घाटन समारोह में मलारना चौड़ एवं जस्टाना कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आम जन उपस्थित थे।