दिल्ली की नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज 16 फरवरी को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ रामलीला मैदान में ली व उनके साथ मे उनकी पिछली सरकार के कैबिनेट के साथियों ने भी शपथ ली इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन,जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश बेनीवाल, अजय चौधरी, राकेश चंदेल,सुनील चंदेल,प्रदीप सुनाईया,वीरेन सिंह,ज़बर सिंह कैंतुरा, प्रो अभय त्रिपाठी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, राम कृपाल कुशवाह, विवेक शर्मा,राजकुमार प्रसाद,राम जी पांडे, देवऋषि ,बलवीर, सिंह व काफी संख्या में अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ऐसे है जो कि 2013 व 2015 के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे व आज 2020 में तीसरी बार लगतार शामिल हुए।सभी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह था लेकिन पहली बार शामिल होने वाले कार्यकर्त्ताओ में गजब का उत्साह देखा गया कि दिल्ली की तरह आम आदमी को सुविधाएं उत्तर प्रदेश में भी मिले
बेहतर शिक्षा,बेहतर इलाज
यू पी मांगे केजरीवाल
के नारों से रामलीला मैदान गूंज उठा।