बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर की गयी बैठक*



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट

म्योरपुर ब्लाक सभागार में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक किया गया।इस बैठक में खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय प्रभारी सीडीपीओ और म्योरपुर थाने से आए एंटी रोमियो स्क्वायड के सब इंस्पेक्टर मिट्ठू प्रसाद, एक्शन एड के सहायक जिला समन्वयक अवनीश सिंह बनवासी सेवा आश्रम से केवला प्रसाद दुबे,एवं यज्ञ नारायण भाई और प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।इस बैठक में मुख्य रूप से बालिकाओं की शिक्षा, भ्रूण हत्या एवं ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई साथ ही साथ महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु समूह और और पंचायती राज में सक्रिय भागीदारी हेतु चर्चा किया गया उपस्थित खंड विकास अधिकारी द्वारा बालक एवं बालिकाओं को समान अधिकारों को लेकर बातचीत की गई और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया सहायक जिला समन्वयक अवनीश सिंह द्वारा बच्चियों को नियमित विद्यालय जाने हेतु और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य और अभिभावकों को जानकारी दी गई साथ ही साथ शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 पर विस्तार से जानकारी दी गई।