पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने किया विभिन्न गांवों का दौरा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिया भाग



 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल अपने एक दिवसीय दौरे के चलते बुधवार को टोंक जिले के निवाई एवं सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र आदि का दौरा कर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके अलावा पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने ग्राम देवली (सारसोप) के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में भी मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की I वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से एक बढ़कर रंगारंग प्रस्तुतियां दी और उपस्थित जन समुदाय का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए  पूर्व संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि   राज्य के  सरकारी विद्यालय किसी भी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की अपेक्षा किसी भी मामले में कमत्तर(कमजोर) नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में इस तरह के वार्षिकोत्सव , भामाशाह सम्मान एवं शाखा संगम( पूर्व छात्र मिलन) आयोजित होने से समुदाय का विद्यालय के साथ सीधा जुड़ाव होता है। समुदाय के लोगों द्वारा इस प्रकार के आयोजनों में भामाशाह के रूप में नगद राशि तथा भौतिक संसाधन भेंट किए जाते हैं, वह विद्यालय विकास  में सहायक सहायक सिद्ध होते  है। गोठवाल ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के बालकों में छिपी हुई प्रतिभाएं भी उजागर होती है। जिसके चलते बच्चें अपनी प्रतिभाओं में निखार लाने का भरसक प्रयास करते हैं। मेहनत के अनुरूप कार्य करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भी बढ़ोतरी होती है। जो उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करती है I इस दौरान अतिथियों द्वारा बालकों का सम्मान भी किया गया, और उत्साहवर्धन हेतु   पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इसी तरह जितेंद्र गोठवाल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडोला में आयुष  वितरण कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोठवाल के साथ कई भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा /युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी साथ रहे।