राजस्थान: मलारना चौड़ में पेयजल किल्लत के बाद भी व्यर्थ बह रहा है, पीने का पानी



सवाई  माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।  मलारना डूंगर उपखंड  क्षेत्र के कस्बे मलारना चौड़ में इन दिनों लोगों को अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में कई गली- मोहल्लों में पीने के पानी की समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है, तो जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते कई लीटर पानी सड़कों पर बेवजह बह रहा है। जिसके चलते कस्बे के अंदर होकर गुजर रहे मुख्य सड़क मार्ग पर पानी भरने एवं गहरे गड्ढे बन जाने से भी आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। पूर्व वार्ड पंच एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रामराज खाती ने बताया कि मलारना चौड़ कस्बे में जहां कई जगहों पर लोग नलो द्वारा नियमित जलापूर्ति के अभाव में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । वहीं कहीं जगहों पर विशेषकर सवाई माधोपुर कोटा सड़क मार्ग पर मीन भगवान मन्दिर के पास स्थित मालियो की ढाणी में सैकड़ों लीटर पानी आए दिन व्यर्थ बह रहा है।  प्रशासन एवं जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते दिन बे दिन जगह- जगहों पर पानी की पाइप लाईने टूटती- फूटती रहती है। उचित सार संभाल के अभाव में पानी के प्रेशर से लिकेज पाइप लाइनों से पानी मुख्य मार्गों पर जमा होता जाता है। जोकि कई दिनों तक भरा रहता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण आवाजाही के साधनों से रोड़ में गहरे गड्ढे हो चले हैं जिससे राहगीरों को पैदल चलने एवं दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों को अपने वाहन निकालने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। क्षतिग्रस्त रोड होने के कारण राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसें ही नहीं अब तो प्राइवेट बस से भी कस्बे के अंदर आने से कतरा ने लगी है। चालक सीधे ही बाईपास से निकल रहे हैं जिसके चलते गांव में आवागमन की दुविधा का भी लोगो के सामने आ खड़ी हुई है।भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रामराज खाती ने बताया की एक ओर पानी का दुरपयोग हो रहा है तो, दूसरी ओर वार्ड 12 में पिरजी की गली में पेयजल की किल्लत हमेशा से ही बनी हुई है, यहां पर जलदाय विभाग द्वारा नई लाईन डालने का काम वर्षों बाद भी नहीं किया गया है। जिसके चलते आज तक यहां पीने का पानी नहीं पहुंच है। मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी के लिए दूसरे मोहल्लों की ओर रुख करना पढ़ रहा है। पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर जलदाय विभाग व उपखंड व जिला प्रशासन को समस्या से समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। खाती के साथ-साथ पेयजल किल्लत से परेशान लोगों  ने नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रुकमणी देवी मीणा से समस्या के शीघ्र स्थाई समाधान की मांग की है।