सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव छारौदा एवं मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बिच्छीदोना में र कन्हैया पद दंगल कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। छारोदा गांव में तीन दिवसीय कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न गायन पार्टियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसके चलते पांडाल में श्रोतागण भाव- विभोर हो उठे। अंतिम दिवस नादौती, कोहल्या एवं स्थानीय छारोदा गांव की कन्हैया पद दंगल गायन पार्टियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पद दंगल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम हरि सिंह मीणा ( आर ए एस) एवं कालू राम मीणा निंदड़दा सहित कई पंच- पटेल व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा ग्रामीणों की ओर से पद दंगल गायक पार्टियों के कलाकारों को नगद इनाम राशि व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामेश्वर मीणा गायक कलाकार ने किय। कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में मुख्य रूप से दहेज ,बाल विवाह, नशाखोरी( शराबबंदी) एवं अशिक्षा आदि सामाजिक बुराइयों को लेकर गायन पार्टियों द्वारा एक से एक पद सुनाए गए और इन बुराइयों को त्यागने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। इधर मलारना डूंगर उपखंड के समीपवर्ती गांव बिछीदोनो में भी रविवार को आयोजित कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए गायक कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दो दिवसीय कन्हैया पद दंगल की शुरुआत बिच्छीदोना में शनिवार को हुई । जिसमें डाकीपुरा(सपोटरा) की गायन मंडली के गायक कलाकारों हरिराम मीणा, वीर सिंह व स्थानीय कलाकार लखन मीणा व उग्रसेन मीणा सहित अन्य गायक कलाकारों ने पद दंगल में बढ़-चढ़कर धार्मिक कथाओं से जुड़े पद गाये। और सांस्कृतिक, सामाजिक एवं समाज में व्याप्त बुराइयों पर सीधा- सीधा कटाक्ष किया। स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा द्रौपदी चीरहरण का वृतांत सुनाया गया तो पांडाल में श्रोतागण मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
कन्हैया पद दंगल कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न
सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव छारौदा एवं मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बिच्छीदोना में र कन्हैया पद दंगल कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। छारोदा गांव में तीन दिवसीय कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न गायन पार्टियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसके चलते पांडाल में श्रोतागण भाव- विभोर हो उठे। अंतिम दिवस नादौती, कोहल्या एवं स्थानीय छारोदा गांव की कन्हैया पद दंगल गायन पार्टियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पद दंगल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम हरि सिंह मीणा ( आर ए एस) एवं कालू राम मीणा निंदड़दा सहित कई पंच- पटेल व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा ग्रामीणों की ओर से पद दंगल गायक पार्टियों के कलाकारों को नगद इनाम राशि व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामेश्वर मीणा गायक कलाकार ने किय। कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में मुख्य रूप से दहेज ,बाल विवाह, नशाखोरी( शराबबंदी) एवं अशिक्षा आदि सामाजिक बुराइयों को लेकर गायन पार्टियों द्वारा एक से एक पद सुनाए गए और इन बुराइयों को त्यागने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। इधर मलारना डूंगर उपखंड के समीपवर्ती गांव बिछीदोनो में भी रविवार को आयोजित कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए गायक कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दो दिवसीय कन्हैया पद दंगल की शुरुआत बिच्छीदोना में शनिवार को हुई । जिसमें डाकीपुरा(सपोटरा) की गायन मंडली के गायक कलाकारों हरिराम मीणा, वीर सिंह व स्थानीय कलाकार लखन मीणा व उग्रसेन मीणा सहित अन्य गायक कलाकारों ने पद दंगल में बढ़-चढ़कर धार्मिक कथाओं से जुड़े पद गाये। और सांस्कृतिक, सामाजिक एवं समाज में व्याप्त बुराइयों पर सीधा- सीधा कटाक्ष किया। स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा द्रौपदी चीरहरण का वृतांत सुनाया गया तो पांडाल में श्रोतागण मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।