अजमेर सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन



 राजकीय  उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा ( बुहारू) में गुरुवार को  भामाशाह सम्मान समारोह, सखा संगम व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी थे,  कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने की। जबकि पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया,  केंद्रीय सहकारी बैंक अजमेर अध्यक्ष चेतन चौधरी, पंचायत समिति किशनगढ़ प्रधान हनुमान भादू, भाजपा युवा नेता विकास चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना, पंचायत समिति सदस्य विश्राम चौधरी, बुहारू सरपंच रामनारायण जाट , हरमाड़ा सरपंच प्रतिनिधि भागचंद चोट्या एवं बुहारू पीईईओ सहित तकरीबन एक दर्जन भामाशाह व समाजसेवी मंचासीन विशिष्ट अतिथि थे। संस्था प्रधान आनंदी लाल शर्मा ने बताया कि मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में स्थानीय विद्यालय में आर्थिक एवं भौतिक रूप से सहयोग देने वाले तकरीबन दो दर्जन भामाशाह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सीबीईओ राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भैंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा की अंगूठा( निरक्षरता ) और घुंघट(महिला विकास)  से केवल शिक्षा ही निजात दिला सकती है। जमाना बदल चुका है इसलिए ग्रामीण लोग भी अपने आप में बदलाव स्वीकार करें। बालक- बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालयों में भेजें। सांसद चौधरी ने " बालिका बचाओ  व बालिका पढ़ाओ " के नारे को भी बुलंद करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना भी जीवन में अत्यंत आवश्यक है।  शर्मा ने कहा कि बिना शिक्षा के व्यक्ति का सर्वांगीण विकास असंभव है,इसलिए समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर लड़के - लड़कियों में भेदभाव किए बिना उन्हें शिक्षा प्राप्ति के सुअवसर प्रदान करने चाहिए। कार्यक्रम को युवा भाजपा नेता विकास चौधरी,केंद्रीय सहकारी बैंक अजमेर के अध्यक्ष चेतन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विश्राम चौधरी आदि ने भी संबोधित किया और शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बुहारू ग्राम पंचायत सरपंच राम नारायण जाट ने भी विद्यालय  एवं गांव के संपूर्ण विकास में हर तरह के सहयोग एवं मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें  स्थानीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों तथा संपूर्ण ग्राम वासियों के लिए भोजन व्यवस्था का विद्यालय में ही प्रबंधन किया गया था। सांसद भागीरथ चौधरी ने रामपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु सांसद कोटे से एक कक्षा- कक्ष निर्माण की मंच से  महत्वपूर्ण घोषणा की । पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा को अगले शिक्षा सत्र में राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाये जाने की भी घोषणा की  गई ।  सीबीईओ राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ,भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया । प्रधानाध्यापक आनंदी लाल शर्मा द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। मंच संचालन अध्यापक संजय डबरिया ने किया  । भामाशाह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की सफलता  में रामपुरा गांव के समस्त युवा जनों तथा समस्त ग्रामीण द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की गई। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति ओम प्रकाश शर्मा, चंद्र शेखर शर्मा,   प्रधानाचार्य तिलोनिया हरी नारायण चौधरी, प्रधानाध्यापक कांकनीयावास भगवान सहाय मीणा, प्रधानाध्यापिका नयागांव अनीता लांबा, बुहारू बालिका प्रधानाध्यापक राहुल देव चारण, स्थानीय विद्यालय परिवार के सदस्य मनीष महला राजकुमार चौधरी, प्रेमचंद मौर्य,  नीलम कर्थला, स्नेहल पारीक, मनोहर देवी, तथा बुहारू पीईईओ अंतर्गत संचालित समस्त राजकीय विद्यालयों के  , दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं  व सैकड़ों बालक बालिकाएं भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव समारोह में ग्रामीण जनों ने भी बड़ी भारी संख्या में भाग लिया।