ट्रैक्टर ने चलती बाइक को मारी टक्कर, दुर्घटना में एक की मौत और दो घायल



सवाई माधोपुर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर मलारना चौड़ कस्बे के पास मोरेल नहर की पुलिया के करीब सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली ने सड़क पर आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक महिला का पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम पंचायत गालद कलां अंतर्गत सुंदरपुर गांव निवासी घमंडी लाल मीणा अपनी पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर सवाई माधोपुर की तरफ जा रहे थे, तभी लालसोट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने नियंत्रण खोते हुए आगे चल रही है बाइक को पीछे से अचानक टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घमंडी लाल मीणा उसका 4 वर्षीय पुत्र एवं उसकी 25 वर्षीय पत्नी विमला देवी दुर्घटना का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। और बाइक सवार घमंडी लाल मीणा व उसका 4 वर्षीय पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों द्वारा मृतका विमला देवी के शव एवं घायल पति- पुत्र को 108 एंबुलेंस के जरिए मलाना डूंगर उपखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की देखरेख में यहां चिकित्सकों की टीम द्वारा मृतक महिला विमला देवी के शव का का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव अस्पताल में उपस्थित परिजनों को सौंप दिया गया और घायल पिता-पुत्र को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरपुर निवासी घमंडी लाल मीणा अपनी पत्नी के साथ अपने 4 वर्षीय पुत्र को चिकित्सीय उपचार हेतु डॉक्टर को दिखाने के लिए सवाई माधोपुर बाइक पर ले जा रहा था। इस दौरान लालसोट की ओर से सवाई माधोपुर की तरफ बनास नदी में बजरी भरने के लिए तेज रफ्तार में जा रहे खाली ट्रैक्टर- ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार घमंडी लाल मीणा की 25 वर्षीय धर्मपत्नी विमला देवी हादसे का शिकार हो गई और दुर्घटना में अति गंभीर रूप से घायल होने के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घमंडी लाल मीणा और उसका 4 वर्षीय पुत्र भी घायल हो गए बताए।