मीना - राजू मंच के प्रतिनिधियों एवं सुगमकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत  मीना-राजू मंच के प्रतिनिधियों एवं सुगमकर्ताओं का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय  प्रशिक्षण (तृतीय चरण) शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( प्रथम)एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका द्वारा की गई।अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । कार्यक्रम प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में 50 प्रतिनिधि एवं 50 सुगमकर्ताओं को मिलाकर कुल 100 संभागीयों ने भाग लिया। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक सुनीता कुमावत, कमला त्रिपाठी, आनंदी लाल शर्मा एवं विजय सिंह गौड़ द्वारा बारी-बारी से दो सत्रों में गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर मीना- राजू मंच से संबंधित  महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने उपस्थित संभागीयों को बताया कि मीना-राजू मंच बालक और बालिकाओं के लिए ऐसा मंच है ,जहां पर  केरीयर के विभिन्न अवसरों एवं उनके लिए की जाने वालीं तैयारीयों के विषय में सटीक जानकारी प्राप्त होती है। इसके अलावा बालक- बालिकाओं के जीवन कौशलों के विकास के मार्ग में भी यह मंच प्रभावशाली भूमिका निभाता है। जिससे कि वह जीवन कौशलों के विभिन्न चार पहलुओं  में शामिल अपना जीवन जीने का कौशल, सामाजिक जीवन कौशल ,शिक्षा को  प्राप्त करने का कौशल और आत्मनिर्भर बनने का कौशल आदि  को सीधे तौर पर समझ सके। शर्मा ने विद्यालय में प्रशिक्षण का उचित ढंग से क्रियान्वयन हो, इसको लेकर भी संभागीयों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( प्रथम) मोहनलाल ढाका ने भी संबोधित किया और मीना- राजू मंच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्यापक जानकारी संभागीयों को उपलब्ध कराई। प्रशिक्षण में गैर सरकारी संगठन एज्युकेट गर्ल्स के प्रतिनिधि ओमप्रकाश एवं धर्मेन्द्र कुमार द्वारा भीं प्रशिक्षण में भाग लेने वाली प्रतिनिधि बालिकाओं के आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य को लेकर दो-तीन तरह की गतिविधियों का संचालन कर मीना-राजू मंच के महत्व को समझाने  का भरसक प्रयास किया गया। इस अवसर संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, अशोक यादव, राजेंद्र कुमार व शिविर सहयोगी के रूप में आलोक शर्मा एवं सिया राम जाट आदि भी उपस्थित थे। तृतीय चरण के द्वितीय समूह का प्रशिक्षण आजाद नगर में ही शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें 100 संभागी हिस्सा लेंगे।