सुरभि महिला समिति ने सेटेलाइट विद्यालय कचनी में वितरित की परीक्षा लेखन सामग्री



नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने कचनी ग्राम के सेटेलाइट विद्यालय में आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूली बच्चों को लेखन सामग्री बोर्ड, पेंसिल, रबर, कटर, बाक्स आदि का वितरण स्कूल के 35 छात्र-छात्राओं को किया गया ।  जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थी शामिल रहे।

सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी ने बच्चों को मन लगा कर पढ़ने एवं जीवन मे सफल व सरल इंसान बनने की सलाह दी साथ ही साथ समझाया की किताबों के ज्ञान के साथ-साथ आस-पास के सामाजिक एवं व्यवहार ज्ञान की भी जरूरत है व असफलताओं से निराश होकर हिम्मत नहीं हारने की भी प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में सुरभि महिला समिति की सदस्याएं भी मौजूद रहीं