राजस्थान: पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंच- उपसरपंचों का अभिनंदन





सवाई माधोपुर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के सभी नवनियुक्त सरपंच उपसरपंचों से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया गया। बाई पास स्थित पूर्व विधायक निवास पर मानसिंह गुर्जर ने नवनियुक्त सरपंच एवं उप सरपंचों का शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया। गुर्जर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ आए सभी ग्रामीण पंच- पटेलों का भी साफा बांधकर स्वागत - सत्कार किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित ने बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम में बडौली, वजीरपुर, हीरापुर, बामन बड़ौदा, तलावड़ा, श्यारौली, छाबा हिंगोटिया, रायपुर, मीणा बड़ौदा, छोटी उदेई, बिदरख्या,  खेड़ा बाढ़ रामगढ़ सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं उपसरपंच शामिल हुए जिनका पूर्व विधायक द्वारा स्व निवास पर आयोजित कार्यक्रम में तहे दिल से मान- सम्मान और आदर किया गया। साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की भी कामना की गई। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव के विकास में सरपंचों की महत्ती भूमिका है। चुनाव जीतने के बाद सभी को एक साथ लेकर चलना आप के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों में भेदभाव की नीति को परे रखकर कार्य करना होगा ताकि गांव का समग्र विकास हो सके। उन्होंने यह बात भी बताई की अपने - अपने पंचायत भवनों पर सूचना प्रौद्योगिकी के उपकरणों का भी भरपूर इस्तेमाल करें, क्योंकि यह समय की मांग है। उपकरणों व मशीनरी को सही एवं दुरुस्त रखें, ताकि उन पर नियमित रूप से सूचनाओं का सही ढंग से प्रदर्शन एवं प्रसारण किया जा सके। जिसके चलते गांव का हर एक व्यक्ति केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं, सुविधाओं एवं सहायताओं से भली-भांति परिचित हो सके। और वह समय रहते उसका लाभ भी उठा सके। क्योंकि मूलभूत सूचना और जानकारी गांव के प्रत्येक तबके एवं समुदाय के लोगों में पहुंचाना स्वयं ग्राम पंचायत सरपंच का मुख्य दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरपंच गांव का राजा होता है, यही नहीं वह थर्ड ग्रेड का कलेक्टर और एसडीएम भी खुद ही होता है, इसलिए उसे जनता की भलाई के लिए तत्पर रहना चाहिए और गांव वालों की सेवा तन- मन- धन से करनी चाहिए।जिससे कि उसका राजनैतिक भविष्य और उज्जवल हो। गुर्जर ने सभी सरपंचों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की प्रगाढ़ कामना की।  इस अवसर पर बामन बड़ौदा की युवा महिला सरपंच अक्षिता शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गांव के विकास में सरपंचों की भूमिका पर प्रकाश डाला। अक्षिता शर्मा के साथ अन्य महिला सरपंच भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, सवाई सिंह, पुखराज सलेमपुर, पार्षद वीर पुजारी मिथलेश व्यास, कमलेश महावर ,नारायण महावर, सूरजमल जाट ,सिकंदर सूफी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल, देवेश पितलिया, लाला अमरगढ़, कैलाश गुर्जर, विश्राम भोपा, मकसूद अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।