सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य (सांसद) सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने गुरुवार को टोंक- सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और अपने लैटर हेड पर संपूर्ण समस्याओं को क्रमवार इंगित करते हुए समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। जौनपुरिया द्वारा राजस्थान के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के कमरा नंबर 62 में विगत दिवस गुरुवार को आयोजित बैठक में भाग लिया जाकर टोंक- सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष एवं रेल मंत्री से उनके त्वरित समाधान की पुरजोर मांग की गई। दूसरी ओर सांसद जौनपुरिया ने लोकसभा क्षेत्र वासियों की ओर से केंद्रीय रेल बजट (2020- 21) में सवाई माधोपुर बाईपास (6.98 कि.मी.) के लिए बजट राशि 252 करोड़ रुपए स्वीकृत करने और प्रगतिरत दौसा- गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना (92.67 कि.मी.) के लिए 100 करोड़ रुपए के आवंटित बजट के लिए भी रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किया। सांसद जौनपुरिया ने 7 मीटर चौड़े रेलवे और ब्रिज (हम्मीर ब्रिज , सवाई माधोपुर) को दोनों ओर से 5 - 5 मीटर चौड़ा करने ,गंगापुर सिटी से बाहर शहर में आवागमन के लिए पुराने जर्जर अनुपयोगी रेलवे स्टॉफ क्वाटर्स को गिरा कर दूसरा मार्ग बनवाने,सवाई माधोपुर के बजरिया क्षेत्र में खेरदा कॉलोनी के रेलवे ओवरब्रिज के पास खाली जगह में अंडर बाईपास बनवाने, सवाई माधोपुर बी और डी केबिन के मध्य एक और अंडरपास बनवाने, क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर टीन शेड बढ़ाने, स्टेशनों पर नवीन साइन बोर्ड लगवाने, दौसा- गंगापुर सिटी रेल परियोजना को गंगापुर सिटी से सरमथुरा स्टेशन तक बढ़ाने तथा गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल्वे की खाली पड़ी सैकड़ों बीघा जमीन , रेल भवनों की उपलब्धता के संदर्भ में रेलवे द्वारा गंगापुर सिटी में जोनल परीक्षण केंद्र की स्थापना, रेल्वे की खाली पड़ी भूमि पर कोई अन्य कारखाना लगवाने के साथ ही विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर ट्रेनों के नियमित और निर्धारित ठहराव एवं साप्ताहिक ट्रेनों के दैनिक करने सहित अन्य कई विभिन्न मांगे रखी। जिसके प्रतियोगिता में लोकसभा अध्यक्ष बिरला एवं रेल मंत्री द्वारा समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु विभागीय कार्रवाई को आगे बढ़ाने एवं इस दिशा में और अधिक प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया ।
लोकसभा अध्यक्ष एवं रेल मंत्री से मुलाकात कर सांसद जौनपुरिया ने क्षेत्रिय रेल समस्याओं से कराया अवगत।
सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य (सांसद) सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने गुरुवार को टोंक- सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और अपने लैटर हेड पर संपूर्ण समस्याओं को क्रमवार इंगित करते हुए समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। जौनपुरिया द्वारा राजस्थान के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के कमरा नंबर 62 में विगत दिवस गुरुवार को आयोजित बैठक में भाग लिया जाकर टोंक- सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र की रेल्वे से जुड़ी तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष एवं रेल मंत्री से उनके त्वरित समाधान की पुरजोर मांग की गई। दूसरी ओर सांसद जौनपुरिया ने लोकसभा क्षेत्र वासियों की ओर से केंद्रीय रेल बजट (2020- 21) में सवाई माधोपुर बाईपास (6.98 कि.मी.) के लिए बजट राशि 252 करोड़ रुपए स्वीकृत करने और प्रगतिरत दौसा- गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना (92.67 कि.मी.) के लिए 100 करोड़ रुपए के आवंटित बजट के लिए भी रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किया। सांसद जौनपुरिया ने 7 मीटर चौड़े रेलवे और ब्रिज (हम्मीर ब्रिज , सवाई माधोपुर) को दोनों ओर से 5 - 5 मीटर चौड़ा करने ,गंगापुर सिटी से बाहर शहर में आवागमन के लिए पुराने जर्जर अनुपयोगी रेलवे स्टॉफ क्वाटर्स को गिरा कर दूसरा मार्ग बनवाने,सवाई माधोपुर के बजरिया क्षेत्र में खेरदा कॉलोनी के रेलवे ओवरब्रिज के पास खाली जगह में अंडर बाईपास बनवाने, सवाई माधोपुर बी और डी केबिन के मध्य एक और अंडरपास बनवाने, क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर टीन शेड बढ़ाने, स्टेशनों पर नवीन साइन बोर्ड लगवाने, दौसा- गंगापुर सिटी रेल परियोजना को गंगापुर सिटी से सरमथुरा स्टेशन तक बढ़ाने तथा गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल्वे की खाली पड़ी सैकड़ों बीघा जमीन , रेल भवनों की उपलब्धता के संदर्भ में रेलवे द्वारा गंगापुर सिटी में जोनल परीक्षण केंद्र की स्थापना, रेल्वे की खाली पड़ी भूमि पर कोई अन्य कारखाना लगवाने के साथ ही विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर ट्रेनों के नियमित और निर्धारित ठहराव एवं साप्ताहिक ट्रेनों के दैनिक करने सहित अन्य कई विभिन्न मांगे रखी। जिसके प्रतियोगिता में लोकसभा अध्यक्ष बिरला एवं रेल मंत्री द्वारा समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु विभागीय कार्रवाई को आगे बढ़ाने एवं इस दिशा में और अधिक प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया ।