आगजनी से कई मकान जलकर खाक।



सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्र शेखर शर्मा। गंगापुर उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के गावड़ी कलां गांव में सोमवार को आगजनी की घटना के चलते पून्या बैरवा पुत्र  कजोड़ बैरवा का  छप्पर पोश मकान जलकर खाक हो गया। घर में लगी अचानक आग  से अधिकांश घरेलू सामान व हजारों रुपए की नगदी भी जलकर खाक हो गए। आगजनी की घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भी तत्काल पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने  मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम घटना स्थल का मौका मुआयना किया।तत्पश्चात पीड़ित परिवार के दुखी सदस्यों को हिम्मत बंधाई। घटना को लेकर गुर्जर द्वारा दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और आगजनी की घटना से हुए नुकसान की तथा साथ ही सरकारी सहायता दिय जाने की बात कही गई। जिसके चलते उच्च अधिकारीयों द्वारा पीड़ित परिवार को पर्याप्त सरकारी सहायता दिलाने का पूर्व विधायक को पूर्ण विश्वास दिलाया गया।साथ ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भी अपनी ओर से  अग्निकांड से प्रभावित परिवार को  तत्काल मौके पर 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद  की। घटनास्थल पर मौजूद
ग्रामीणों द्वारा  शॉर्ट सर्किट से आग लगना मुख्य वजह बताई गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बताया। और पीड़ित का छप्परपोश घर धुं- धुं करके जल उठा। आगजनी के बारे में जिस किसी ने भी सुन वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके चलते  दमकल विभाग को को सूचना दी गई लेकिन सूचना के करीब 1 घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। यहां ग्रामीणों के सहयोग से बेमुश्किल आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग बुझती तब तक छप्परपोश सहित इनमें रखा हजारों रुपए का  गृहस्ती का सामान, वह अन्य आवश्यक वस्तुएं तथा नगद राशि जलकर स्वाहा हो गये। लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा,भवानी मानपुर,कजोड़ बैरवा,पून्या बैरवा,हरषाय, रामफल,काडु , हजारी सहित अनेक ग्रामीण पीड़ित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।