सवाई माधोपुर रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के दतूली- गोतोड़ गांव में शनिवार को राजपूत समाज की ओर से नवनिर्मित जमुवाय माता मंदिर में मूर्ति प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि- विधान पूर्वक संपन्न हुआ । कच्छावा वंश के राजपूत समुदाय की कुलदेवी जमुवाय माता की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा तपसी जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक करवायी गई। दतूली और गोतोड़ गांवों के मध्य स्थित ऊंची पहाड़ी पर स्थापित जमुवाय माता के नवनिर्मित मंदिर में जमुवाय माता के साथ साथ भगवान श्री गणेश , हनुमान जी व शिव परिवार की मूर्तियों की भी प्राण- प्रतिष्ठा की गई। प्राण- प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विगत कई दिनों से मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भागवताचार्य श्री विष्णु शरण शास्त्री नियमित रूप से श्रीमद् भागवत रूपी ज्ञान गंगा का श्रद्धालुओं को श्रवण पान करा रहे हैं। श्री जमुवाय माता के मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में राज्यभर से आए राजपूत समाज के लोगों के साथ साथ शनिवार को बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी अपनी उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में शिरकत की। स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के दतूली- गोतोड़ गांव पहुंचने पर राजपूत समाज एवं अन्य ग्रामीण जनों द्वारा भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। विशेषकर राजपूत समाज की महिलाओं द्वारा महिला विधायक के नाते शाॅल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर इंदिरा मीणा का भरपूर अभिनंदन किया गया। मंदिर परिसर में संचालित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में व्यासपीठ पर विराजित कथावाचक आचार्य विष्णु शरण शास्त्री से भी विधायक मीणा ने आशीर्वाद लेकर कुछ समय तक भागवत कथा का श्रवण पान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बामनवास विधायक मीणा ने कहा कि जमुवाय माता का भव्य और आकर्षक मंदिर बने, इसके लिए वह सभी तरह से सहयोग और मदद को तैयार है। इंदिरा मीणा ने राजपूत समाज एवं गांव के लोगों को मंदिर निर्माण में हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए तन मन धन से भरपूर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।जिसके चलते राजपूत समाज एवं गांव के अन्य लोग काफी प्रसन्न नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राज्य भर से राजपूत समाज के लोग भारी संख्या में जुटे, जिनके द्वारा श्रद्धानुसार मंदिर के नव निर्माण एवं मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के साथ-साथ श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कटार सहित राजपूत समाज के कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में संचालित श्रीमद् भागवत कथा में भागवताचार्य द्वारा शनिवार को भगवत कथा वाचन के चलते भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का संगीतमय वर्णन किया गया, इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी भी सजाई गई। कार्यक्रम के विधिवत समापन के पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें पंगत लगाकर श्रद्धालुओं ने भगवत् प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में स्त्री - पुरुष, बाल- वृद्ध सभी सैकड़ों की संख्या में शामिल थे।
राजस्थान: दतूली-गोतोड़ में जमुवाय माता की मूर्ति की हुई प्राण- प्रतिष्ठा
सवाई माधोपुर रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के दतूली- गोतोड़ गांव में शनिवार को राजपूत समाज की ओर से नवनिर्मित जमुवाय माता मंदिर में मूर्ति प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि- विधान पूर्वक संपन्न हुआ । कच्छावा वंश के राजपूत समुदाय की कुलदेवी जमुवाय माता की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा तपसी जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक करवायी गई। दतूली और गोतोड़ गांवों के मध्य स्थित ऊंची पहाड़ी पर स्थापित जमुवाय माता के नवनिर्मित मंदिर में जमुवाय माता के साथ साथ भगवान श्री गणेश , हनुमान जी व शिव परिवार की मूर्तियों की भी प्राण- प्रतिष्ठा की गई। प्राण- प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विगत कई दिनों से मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भागवताचार्य श्री विष्णु शरण शास्त्री नियमित रूप से श्रीमद् भागवत रूपी ज्ञान गंगा का श्रद्धालुओं को श्रवण पान करा रहे हैं। श्री जमुवाय माता के मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में राज्यभर से आए राजपूत समाज के लोगों के साथ साथ शनिवार को बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी अपनी उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में शिरकत की। स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के दतूली- गोतोड़ गांव पहुंचने पर राजपूत समाज एवं अन्य ग्रामीण जनों द्वारा भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। विशेषकर राजपूत समाज की महिलाओं द्वारा महिला विधायक के नाते शाॅल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर इंदिरा मीणा का भरपूर अभिनंदन किया गया। मंदिर परिसर में संचालित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में व्यासपीठ पर विराजित कथावाचक आचार्य विष्णु शरण शास्त्री से भी विधायक मीणा ने आशीर्वाद लेकर कुछ समय तक भागवत कथा का श्रवण पान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बामनवास विधायक मीणा ने कहा कि जमुवाय माता का भव्य और आकर्षक मंदिर बने, इसके लिए वह सभी तरह से सहयोग और मदद को तैयार है। इंदिरा मीणा ने राजपूत समाज एवं गांव के लोगों को मंदिर निर्माण में हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए तन मन धन से भरपूर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।जिसके चलते राजपूत समाज एवं गांव के अन्य लोग काफी प्रसन्न नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राज्य भर से राजपूत समाज के लोग भारी संख्या में जुटे, जिनके द्वारा श्रद्धानुसार मंदिर के नव निर्माण एवं मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के साथ-साथ श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कटार सहित राजपूत समाज के कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में संचालित श्रीमद् भागवत कथा में भागवताचार्य द्वारा शनिवार को भगवत कथा वाचन के चलते भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का संगीतमय वर्णन किया गया, इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी भी सजाई गई। कार्यक्रम के विधिवत समापन के पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें पंगत लगाकर श्रद्धालुओं ने भगवत् प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में स्त्री - पुरुष, बाल- वृद्ध सभी सैकड़ों की संख्या में शामिल थे।