महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन.टी.पी.सी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-प्रथम



महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन.टी.पी.सी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-प्रथम का विशेष शिविर के पांचवें दिन चिल्काटांड ग्राम की स्वच्छता का जायजा लेने निकली , स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश गीत के माध्यम से दिया , हमें सुख चैन मिला शौचालय बनने  पर , स्वच्छ्ता से बीमारी भगाने से स्वच्छता अपनाने से , चिल्काटांड ग्राम प्रधान रविंदर यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत कुशवाहा द्वारा स्वच्छता मिशन को अपने ग्राम पंचायत में पूर्ण रूप से सफलता दी है , ग्रामीणों  को स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को अपनाने और प्लास्टिक के थैलों को ना अपनाने की ज्ञान परख बातें बताई और प्लास्टिक से होने वाले नुकसानपरक बातों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया । ग्राम भ्रमण पर चल रहे स्वयं सेवकों ने देखा  एन.टी.पी.सी परिसर में अपनाकर भारत मिशन में अपना योगदान दे रहा है , भ्रमण के दौरान एन.टी.पी.सी द्वारा स्वच्छता मिशन को पूर्णरूपेण अपने आवासीय परिसर में अपनाकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दे रहे हैं , भ्रमण के दौरान एनटीपीसी आवासीय परिसर में शत-प्रतिशत स्वच्छ भारत की रूप रेखा देखने को मिली , एनटीपीसी परिसर में एकल प्रयोग प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो चुका है , भ्रमण के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन पर परिचर्चा के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने गांधी जी के वक्तव्य का सहारा लेते हुए कहा कि जो भी परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें , अगर समाज में बदलाव देखना चाहते हैं तो सर्वप्रथम हमें स्वयं में बदलाव लाना होगा । साफ-सफाई से हमारा तन मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहता है यह हमें किसी और के लिए नहीं खुद के लिए कहना होगा , चर्चा में रवि केशरी राठौर , सिद्धांत ,संदीप ,राजन ,रोशनी खातून, कोमल ,शिल्पी ,सोनम वर्मा और मिथिलेश का विशेष सहयोग रहा । धन्यवाद ज्ञापन सिद्धांत शुक्ला ने दिया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया |