सबसे लंबा बजट भाषण और युवाओ को रोजगार के लिए कोई बात नही-अमित द्विवेदी(प्रदेश सचिव)*
*अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा आज मुख्य समस्या बेरोजगारी है। बजट में ऐसा कोई ठोस प्रावधान नहीं दिखा, जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिले, इसमें कोई विचार नजर नहीं आया। मोदी सरकार सिर्फ बातें ही कर रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है श्री द्विवेदी ने कहा- यह अब तक सबसे लंबा बजट भाषण था,लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था मोदी सरकार ने कहा था कि इंस्पेक्टर राज समाप्त करने का वित्त मंत्री का दावा गलत और मजाक, आईटी के छापे आजकई गुना बढ़े है वित्त मंत्री द्वारा बजटीय गणित समझाने में विफल रही हैं। भारी भरकम शब्दों का कोई मतलब नहीं हैं टैक्स टेररिज्म ने व्यापार जगत के लीडर्स में दहशत पैदा की है। बजट स्पष्ट नहीं है। विकास के लिए योजनाओं का अभाव है। रोजगार सृजन के लिए स्पष्ट रोडमैप नहीं है बजट पूरी तरह फेल रहा*