निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मलारना चोड़ में 9 फरवरी को



सवाई माधोपुर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। महात्मा गांधी अस्पताल,श्रीराम कैंसर एवं सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, जयपुर के सौजन्य से श्री क्षत्रिय पूर्विया राजपूत युवा संघ, जयपुर के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श शिविर 9 फरवरी (रविवार) को मलारना चौड़ कस्बे में आयोजित किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में फिजीशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक/ कान व गला रोग तथा चर्म एवं यौन रोग सहित अन्य कई बीमारियों  से संबंधित मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएंगी। ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें एवं  दवाओं का वितरण भी शिविर स्थल पर निःशुल्क  किया जाएगा। शिविर संयोजक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ओ.पी. भवण एवं अध्यक्ष रमेश सिंह चंद्रावत ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल, श्रीराम कैंसर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, जयपुर राजस्थान राज्य के विशालतम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में से एक है, जिसके द्वारा उचित दरों पर श्रेष्ठतम उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। महात्मा गांधी अस्पताल  लीवर, हार्ट एवं किडनी प्रत्यारोपण की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए भी जाना जाता है। श्री क्षत्रिय पूर्विया राजपूत युवा संघ द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय, जयपुर के साथ मिलकर राज्य में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सस्ता इलाज एवं श्रेष्ठतम उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु  निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाए जाते हैं। जिसके चलते रोगियों को घर बैठे ही निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क जांचों के साथ-साथ दवाएं फ्री प्रदान की जाती है।