नोएडा के सेक्टर 65 में हल्दीराम की बिल्डिंग में अमोनिया गैस लीक कांड में एक की मौत


रामजी पांडे की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 65 में हल्दीराम की बिल्डिंग में  शुक्रवार की रात  अमोनिया गैस लीक (Ammonia RGas Leak  हो गई जिसके चलते  कम्पनी में अफरातफरी मच गई आनन फानन में बिल्डिंग को खाली कराया गया.जिसमे सैकड़ों लोगों को बिल्डिंग से बाहर  सुरच्छित  निकाल लिया गया  गैस का रिसाव इतना ज्यादा था कि तुरन्त ही हल्दीराम की बिल्डिंग के आसपास के इलाके को भी खाली कराया गया मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास हल्दी राम की सेक्टर 65 स्थित कम्पनी में गैस रिसाव हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, दमकल कर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तैनाती की गई थी. आप को बताते चलें कि इस इमारत में हल्दीराम की दो यूनिट चलती है. एक प्रोडक्शन यूनिट है जबकि दूसरी यूनिट कूलिंग या मेंटिनेंस की है. मेंटिनेंस यूनिट के अमोनिया कंडेंसर में रिसाव की खबर है. उस वक्त 22 से 25 लोग वहां काम कर रहे थे जिन्हें फौरन वहां से निकाला गया. और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिसमे एक कर्मचारी की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। संजीव मेरठ का रहने वाला बताया जाता है।