फलौदा प्रधानाध्यापक जगमाल गुर्जर को मिला नवोदय क्रान्ति नेशनल अवार्ड- 2020




किशनगढ़@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा के प्रधानाध्यापक जगमाल गुर्जर को अमृतसर (पंजाब) में सोमवार को नवोदय क्रान्ति नेशनल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। सरकारी शिक्षकों के समूह नवोदय क्रान्ति परिवार की ओर से 2 से 4 फरवरी के बीच अमृतसर (पंजाब) में नेशनल कांफ्रेंस फाॅर गर्वमेंट टीचर्स आँफ इण्डिया का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर को यह सम्मान हासिल हुआ।  नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने बताया कि देश के जाने- माने शिक्षिविद् कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,जिनके द्वारा शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न व्याख्यान एवं उद्बोधन के साथ-साथ शैक्षिक नवाचार, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के ढांचे को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयासों सहित कई विषयों  पर चर्चा की गई।  राजस्थान के अजमेर जिले की किशनगढ़ तहसील में शिक्षा,सामाजिक क्षेत्र कुशल प्रशिक्षक व  लीडरशिप, भामाशाह प्रेरक आदि कार्यों में उत्कृष्ट सेवा देने एवं संपूर्ण शैक्षिक गतिविधियों के उन्नयन में योगदान देने हेतु तिलोनिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा के संस्था प्रधान जगमाल गुर्जर को यह अवार्ड प्रदान किया गया है ।
मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुर्जर को पूर्व मे भी भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, राजस्थान सरकार के  शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट संस्थाप्रधान व दो बार भामाशाह प्रेरक सम्मान भी दिया जा चुका है । साथ ही लोक जुम्बिश परियोजना में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट परियोजना अधिकारी, उत्कृष्ट विकास खंड का सम्मान भी गुर्जर पूर्व में  प्राप्त कर चुके है।
अति. ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका ने गुर्जर के सम्मानित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा की गुर्जर को मिले राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से ब्लाॅक के शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होगा । उन्होंने यह भी बताया कि गुर्जर ने शिक्षा के क्षैत्र मे अजमेर का ही नही, बल्कि राजस्थान का नाम रोशन  कर अजमेर जिले की ख्याति को संपूर्ण राज्य और देश में फैला दिया है हमे ऐसे निष्ठावान एवं कर्तव्य परायण शिक्षक पर गर्व है । अमृतसर पंजाब में सोमवार को आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में गुर्जर को यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरूस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन, कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका के फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लों, पंजाब के शिक्षाधिकारी तरणहार सिंह, डीईओ कंवलजीत सिंह,  अमृतसर डीईओ सलविन्दर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन एवं शिक्षाविद अजय भलारा के हाथों सौंपा गया। जगमाल गुर्जर को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं निरंतर सेवाएं देने पर मिले सम्मान को लेकर शिक्षक समाज में खासी खुशी व्याप्त है। शिक्षा विभाग अजमेर  एवं किशनगढ़ उपखंड मुख्यालय के उच्च शिक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं निकटतम रिश्तेदारों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।