राजस्थान: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को किसान संघ ने दिया ज्ञापन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को किसान संघ द्वारा उपखंड अधिकारी बौंली को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। किसान नेता एवं भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रामावतार मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम कार्यालय के सामने जन विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की । नारेबाजी प्रदर्शन के बाद किसानों द्वारा उपखंड कार्यालय पर आंशिक धरना भी दिया गया।किसानो को संपूर्ण कर्जमाफी,वृद्ध किसान को मासिक पेंशन देने,आवारा गौवंश से बचाव के लिए गौशाला खोले जाने,तारबंदी के लिए दो लाख रुपये का अनुदान देने व रोजडों(नील गाय) से फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने सहित 15 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेता रामअवतार मीणा के नेतृत्व में बौंली एसडीएम संतोष करोल से मुलाकात कर  ज्ञापन सौंपा । मुलाकात के चलते किसान नेता रामवतार मीना ने विभिन्न समस्याओें को लेकर एसडीएम से बिंदुवार चर्चा की।चर्चा के दौरान एसडीएम ने किसानों की वाजिब समस्याओ के निस्तारण हेतू प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।प्रदर्शनकारियों ने किसानों की समस्याओं का 1 सप्ताह में समाधान न होने पर सात दिन बाद फिर से  दस हजार किसानों की उपस्थिति में महापंचायत कर उग्र आंदोलन छेड़ने की पुरजोर  घोषणा करते हुए स्थानीय एवं जिला  प्रशासन को तल्ख  चेतावनी भी दे डाली । इस दौरान विशाल राजौरा,मगन गुर्जर,मुनि राज मीणा,छात्र के संघ अध्यक्ष मोनू मीणा,सुरजन पटेल जगदीश पटेल,किशोर  मीणा,पुष्पेन्द्र राठौड,हनुमान मीना,लक्ष्मीचंद मीना व पूर्व सरपंच रणजीत मीणा आदि मौजूद रहे।