शिक्षा निकेतन गोविंन्दपुर के बच्चो ने 10वीं के बच्चो को दी भावभिनी विदायी*



*गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*

शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम द्वारा संचालित विद्यालय  शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंन्दपुर के बच्चो ने आज प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विदायी समारोह का आयोजन कर 10वीं के बच्चो को भावभिनी विदायी दी। 9वीं के बच्चो ने उनके लिए कार्यक्रम किया और सभी को एक एक पेन गिफ्ट देकर होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाये दी। बच्चो को संबोधित करते हुए सुश्री शुभा प्रेम ने कहा कि यह बहुत ही भावनात्मक क्षण है कि आप यह से उत्तीर्ण हो कर कही अन्य जगहों पर पढ़ाई करेंगे।और जहाँ भी रहेंगे हम मिलते रहेंगे।तत्पश्चात विदायी समारोह को विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदुबाला सिंह,सर्वजीत सिंह,शिवशरण सिंह,देवनाथ सिंह,अन्नू बहन ने भी बच्चो को शुभकामनाये दी।इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कुँवर बहादुर सिंह,दिवाकर शर्मा,प्रमोद कुमार शर्मा,विजय कनौजिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन लालमन गुरूजी ने किया।