सोनभद्र। कचहरी परिसर के सोनभद्र बार सभागार में आज दिनांक 2.1.2020 दिन बुध्दवार को पूर्व सूचनानुसार सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता व महामंत्री संजीव मिश्रा के संचालन में सम्पन हुई।
बैठक में सर्वसमति से निम्न प्रस्ताव पास किया गया। 1- किसी भी अधिवक्ता के निधन पर एक दिन का ही शोक प्रस्ताव किया जाएगा, अधिवक्ता वरिष्ठ हों या कनिष्ठ 2-अधिवक्ता बन्धु अगर न्यायालय या तहसील परिसर में कही भी अपना स्थायी / अस्थायी चैम्बर बिना बार एसोसिएशन की अनुमति के बनाते है तो किसी विवाद में सोनभद्र बार एसोसिएशन की कोई जिम्मेदारी नही होगी 3- अदिवक्ता बन्धु न्यायालय परिसर में ड्रेस कोट में रहे अन्यथा बार एसोसिएशन की कोई जिम्मेदारी नही होगी 4- अधिवक्त बन्धु अगर बार एसोसिएशन के प्रस्ताव में कार्य करते हैं प्रस्ताव का सम्मान नही करते तो उन अधिवक्त के ऊपर बार एसोसिएशन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पूनम सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) आशुतोष पाण्डेय, महाराज तिवारी (उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर) पवन मिश्रा, उमेश चन्द्र शुक्ला (उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे) प्रदीप सिंह (कोषाध्यक्ष) सुनील सिंह (सचिव प्रसाशन) श्रवन पाण्डेय (सचिव प्रकाशन) आलोक सिंह (सचिव पुस्तकालय) सुशील कुमार चौबे, सेराज अख्तर खान, प्रदीप शुक्ल, पवन कुमार सिंह (कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ) दीपक केशरी, सत्यनारायण गुप्ता, विवेक कुमार पाण्डेय, संतोष सिंह पटेल (कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ) उपस्थित रहे।