नोएडा शहरवासियों को यातायात नियमों से वाकिफ के बनाए गए, ट्रैफिक पार्क में होगा पुलिस कमिश्नर के कार्यालय*



नोएडा के सैक्टर 108 में बना ट्रैफिक पार्क का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को यातायात नियमों से वाकिफ कराना है। लेकिन अब यहाँ गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनेगा। दफ्तर के लिए नोएडा के सैक्टर 108, ट्रैफिक पार्क में बने भवन का चयन किया गया है। यहां पहले से ही कई बिल्डिंग बनी हुई हैं। इन्हीं मे से एक बिल्डिंग को पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के लिए आवंटित किया जाएगा। इसके लिए जोरदार ढंग से चल रही है। शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अनिल झा, एसीपी सिविल पुलिस लोकल इंटेलिजेंस सहित अन्य विभागों के अफसर ट्रैफिक पार्क का दौरा कर यहाँ चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। चर्चा यह भी है कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का उद्घाटन कर सकते हैं।
 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-108 में ट्रैफिक पार्क का निर्माण कराया था। आठ एकड़ में बन रहे ट्रैफिक पार्क को 34.71 करोड़ रुपये की लागत आई थी।  ट्रैफिक पार्क का निर्माण कार्य साल 2007 में शुरू हुआ था, जिसे 2015 में पूरा किया जाना था। हालांकि करीब 11 साल बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ और इसका उद्घाटन सीएम ने करीब एक साल पहले किया था। इस पार्क को 99 साल की लीज पर जिले के ट्रैफिक विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस पार्क का मेंटिनेंस ट्रैफिक विभाग द्वारा ही किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग के बीच एक एमओयू भी साइन हुआ है। यहां परिवहन विभाग का कार्यालय भी शिफ्ट किया जाना है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। लेकिन अब इस ट्रैफिक पार्क को गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिश्नर का दफ्तर के रूप में जाना जाएगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का उद्घाटन करेगे हालांकि उद्घाटन करने वह नोएडा आएंगे या लखनऊ से रिमोट से उद्घाटन करेंगे, यह अभी तय नहीं है।
पत्रकार विक्रम