सुनील मिश्रा : दिल्ली : &tv ने "भक्त और भगवान" के बीच के सम्बन्ध को प्रकट करने के लिए दो रोचक कथाएं प्रस्तुत की है
"कहत हनुमान जय श्री राम" के कलाकार एकाग्र द्विवेदी, स्नेहा वाघ, जितेन लालवानी, निर्भय वाधवा आदि द्वारा इस सीरियल का प्रीमियर 7 जनवरी 2020 को रात 9:30 बजे &tv पर सोमवार से शुक्रवार को होगा
इसी के साथ "संतोषी मां सुनाएं व्रत कथा" का प्रीमियर 21 जनवरी 2020 को रात 9.00 और प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार को केवल &tv पर होगा जिसके कलाकार हैं ग्रेसी सिंह, तन्वी डोगरा, आशीष कादियान, आदि.
इस सीरियल के प्रसारण मे भगवान की भक्ति को मानवीय भावनाओ मे महत्वपूर्ण मानते हुए भगवान श्री राम के प्रति हनुमान की भक्ति और निस्वार्थ समर्पण उन्हे भक्ति का प्रतीक बनाता है और हर समय भक्त की जिन्दगी मे भगवान की उपस्थिति, उनका मार्गदर्शन जीवन यात्रा को सुगम बनाती है
पेनिनसुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित "कहत हनुमान जय श्री राम" सीरियल में हनुमान का किरदार एकाग्र द्विवेदी और अंजनी और केसरी का किरदार स्नेहा वाघ और जितेन लालवानी निभा रहे हैं टेलीविजन अभिनेता निर्भय वाधवा बाली की भूमिका में है दोनों सीरियल के लांच में मनोज तिवारी ने विश्व विख्यात हनुमान चालीसा का अपनी मधुर आवाज में पाठ करके दर्शकों का मन मोह लिया
देवी और भक्तों के बीच एक नया वर्णन प्रस्तुत करने के लिए &tv लाया है "संतोषी मां सुनाए व्रत कथा" इसके निर्माता है रश्मि शर्मा टेलिफिल्म्स. मां का मार्गदर्शन विभिन्न व्रतों, उनकी कथाओं, कारणों और आस्थाओं तथा व्रत रखने के तरीकों में मिलता है बॉलीवुड की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह संतोषी मां की भूमिका में है तनवी डोगरा भक्त स्वाति की भूमिका में है और आशीष कादयान इन देश की भूमिका निभा रहे हैं
मशहूर सेलिब्रिटी मनोज तिवारी ने कहा मैं हनुमान चालीसा और इस शो के टाइटल ट्रैक को गाकर बहुत गौरवान्वित हूं मुझे उम्मीद है कि यहां मेरी उपस्थिति और मेरा गायन लोगों को उतना ही अच्छा लगेगा जितना आनंद इसे गाने में आया है.
एंड टीवी के व्यवसाय प्रमुख विष्णु शंकर के अनुसार भक्त है तो भगवान है भक्तही भक्तों को भगवान के पास ले जाती है वही भक्ति भगवान को भी भक्तों के पास ले जाती है इसीलिए भक्तों के बिना सृष्टि अधूरी है इसी भक्तों के भाव को 10 को तक पहुंचाने के लिए एंड टीवी लाया है दो नए शोज़ "कहत हनुमान जय श्री राम" और "संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं"!
पेनिनसुला पिक्चर्स के निर्माताओं आलिंद श्रीवास्तव और निसार परवीन ने कहा पौराणिक कथा शैली जनसांख्यिकी से नहीं बनती है कहत हनुमान जय श्री राम के माध्यम से हम हनुमान जी की बाल्यावस्था से लेकर उनके बचपन और परिवार के संबंध पर प्रकाश डालेगा.
बाल हनुमान के किरदार एकाग्र द्विवेदी ने कहा कि मैं यह किरदार निभाने में बहुत रोमांचित हूं हनुमान जी मेरे लिये सुपर हीरो है मैं भी उनके जैसी भक्ति करना चाहता हूं
मां अंजनी के भूमिका में अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने बताया पुरानी पौराणिक के साथ निभाना एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होता है मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर शो के लांच होने पर मुझे बहुत खुशी है क्योंकि दिल्ली रामलीला के लिए प्रसिद्ध है अंजनी के रूप मे हनुमान जी की मां का किरदार निभा कर मुझे अपने कौशल अभिनय को निखारने और बहुमुखी बनाने का अवसर मिलता है.
"संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं" पर रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की रश्मि शर्मा ने कहा मानवीय गुणों का एक ऐसा गुण जिसकी संस्कृति और भाषाएं सीमा नहीं है पौराणिक कथाओं के प्रति दर्शकों की रुचि रहती है और संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं के जरिए व्रतों की प्रमाणिक कथाएं और उनके अर्थ को बताना और जीवन में उनकी प्रासंगिकता को हम दिखाना चाहते हैं.
संतोषी मां की भूमिका में अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा संतोषी मां और उनके किरदार से मेरे दिल में बहुत खास जगह है मैं अपनी भक्त स्वाति के लिए व्रत कथाओं के माध्यम से उसे जीवन की कठिनाइयों के समाधान में सहायता करती हूं और वह विजयी भी होती है.
संतोषी मां की भक्त स्वाति की भूमिका में अभिनेत्री तनवी डोगरा ने कहा हम सभी में एक स्वाति है भक्तों को एक मार्गदर्शक चाहिए जो हमें सही मार्ग दिखा सके यह सोशियो माइथोलॉजी शैली में मेरा डेब्यु है मैं खुद मा संतोषी के भक्त हूं और उनके मार्ग पर विश्वास करती हूं अभिनेता आशीष कादयान ने कहा इंद्रेश का किरदार भक्त स्वाति को प्यार करने वाला एक पति है भगवान शिव का सच्चा भक्त है वह चीज लेकिन मासूम है और जरूरतमंद की चुपके से मदद करता है उसके पिता ही उसकी दुनिया है उनके प्रति आदर के कारण हुए उनका हर आदेश मानता है और स्वाति को संतोषी मां से मिलने वाले मार्गदर्शन के कारण उन पर विजई होते हैं इस स्तर के शो में और कैसे जी के साथ काम करने का अवसर पाकर आभारी हूं