टिकरी में क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक संपन्न बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

टिकरी में टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा आहूत की गई किसानों की बैठक टिकरी में क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी की उपस्थिति एवं आदिवाशी एकता महासभा के प्रदेश सचिव बलराज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 6 बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में आगामी 10 फरवरी से विशाल व अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसमे भुमका-मूसामूड़ी के हजारों किसानो को लूटी गई जमीन वापस किये जाने, वनाधिकार पट्टा दिये जाने, संजय टाइगर रिज़र्व एरिया से जबरिया विस्थापन रोकने, जिले में अवैध उत्खनन तत्काल बन्द कर शामिल अधिकारियों व उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने, गुलाब सागर बांध की ऊँचाई बढ़ाने से डूब प्रभावित किसानों को उचित व पारदर्शी एवार्ड पारित कराए जाने सहित 6 बिंदुओं पर धरना दिया जाएगा। जल्दी ही उक्ताशय का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा और जब तक ठोस और पारदर्शी कार्यवाही शासन- प्रशासन द्वारा नही की जाती तब तक हज़ारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय में बाल बच्चों सहित धरने पर बैठे रहने का निर्णय लिया गया है।

    उक्त बैठक में टोंको रोंको ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी, समाजसेवी व सरपंच पति शिवकुमार सिंह, शालिक द्विवेदी,प्रभावित किसान गंगा द्विवेदी, धनंजय मिश्रा, विनय मिश्रा, मुखिया जी,बलराज सिंह, भूपेंद्र कुशवाहा, सुग्रीव केवट, मीत यादव, बलजीत सिंह, सुग्रीव सिंह, हरिमंगल यादव सहित सैकड़ा भर लोग मौजूद रहे।



टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा