आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिला इकाई की मासिक बैठक आज दिनांक 5 जनवरी 2020 को सेक्टर 39 में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सी एम चौहान व विशिष्ट अतिथि पार्टी के श्रमिक विकास संगठन के नेशनल कोआर्डिनेशन टीम के सदस्य डा.पंकज पाठक रहे
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने जिले में पिछले माह पार्टी द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की व बैठक में आज पार्टी का विस्तार करते हुए जिले में अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ का गठन किया और पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं युवा साथी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजेश बेनीवाल को सर्वसम्मति से अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के गौतमबुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज पार्टी की सदस्यता ली जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने नए सदस्यों को पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। नये शामिल होने वाले सदस्यों में भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के राकेश चंडालिया ,एडवोकेट अंकित कुमार,डॉ बनित मकवाना,मनीष मकवाना, अंकित मकवाना, गौरव कुमार, कुलदीप कुमार, विजय राज़रिया,रजत कुमार आदि प्रमुख रहे।जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने अगले माह दिल्ली में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं के दिल्ली पहुंचकर चुनावो में सहयोग करने का आह्वान किया।
बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सी एम चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अगले माह प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनावों में 2015 की तुलना में अधिक सीट लाकर अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के बाद हमारा शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से यूपी को फोकस करेगा और यहां पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाएगा।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीराम भगत,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुडडू यादव, सोशल मीडिया जिला प्रभारी उर्वशी, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में जय किशन जयसवाल ,वीरेन चौधरी प्रदीप सुनाइया, अब्दुल माजिद, केशव उपाध्याय अजय कुमार ,मुन्नू चौधरीआदि मौजूद रहे।