चोपन /सोनभद्र चोपन नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी दिवंगत इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम विजेता घोषित हुई। 14 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज 16 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई गई जिसमें चोपन नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष दिवंगत इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम ने जीत हासिल की ।मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। चोपन नगर पंचायत की मतगणना रावट्रसगंज तहसील में कराई गई। दोपहर 12:00 बजे तक चले मतगणना में निर्दल प्रत्याशी फरीदा बेगम को 2873मत प्राप्त हुआ वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सत्य प्रकाश तिवारी को 2323 मत प्राप्त हुए जहां फरीदा बेगम 550 मतों से विजेता घोषित की गईं। बताते चलें कि कड़ी सुरक्षा के बीच फरीदा बेगम को चोपन लाया गया जहाँ सर्वप्रथम फरीदा बेगम प्रीतनगर ग्रेवाल पार्क में पहुंची जहां 25 अक्टूबर 2018 को निवर्तमान अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तत्पश्चात उन्होंने वहां पर सिर झुका कर सजदा किया जहां उनके साथ सभी लोग भावुक हो गये उसके बाद उन्होंने हाइडिल कालोनी हनुमान मंदिर में दर्शन किया तत्पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच उनको घर लाया गया जहाँ भारी संख्या में मौजूद समर्थको द्वारा बधाइयां दी गई इस दौरान उन्होंने भावुक लोगों से कहा कि पति के अधुरे सपने को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है और नगर के विकास के लिए मै हमेशा तत्पर रहुगी।
ओपन उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिवंगत इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम बनी विजेता
चोपन /सोनभद्र चोपन नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी दिवंगत इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम विजेता घोषित हुई। 14 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज 16 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई गई जिसमें चोपन नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष दिवंगत इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम ने जीत हासिल की ।मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। चोपन नगर पंचायत की मतगणना रावट्रसगंज तहसील में कराई गई। दोपहर 12:00 बजे तक चले मतगणना में निर्दल प्रत्याशी फरीदा बेगम को 2873मत प्राप्त हुआ वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सत्य प्रकाश तिवारी को 2323 मत प्राप्त हुए जहां फरीदा बेगम 550 मतों से विजेता घोषित की गईं। बताते चलें कि कड़ी सुरक्षा के बीच फरीदा बेगम को चोपन लाया गया जहाँ सर्वप्रथम फरीदा बेगम प्रीतनगर ग्रेवाल पार्क में पहुंची जहां 25 अक्टूबर 2018 को निवर्तमान अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तत्पश्चात उन्होंने वहां पर सिर झुका कर सजदा किया जहां उनके साथ सभी लोग भावुक हो गये उसके बाद उन्होंने हाइडिल कालोनी हनुमान मंदिर में दर्शन किया तत्पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच उनको घर लाया गया जहाँ भारी संख्या में मौजूद समर्थको द्वारा बधाइयां दी गई इस दौरान उन्होंने भावुक लोगों से कहा कि पति के अधुरे सपने को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है और नगर के विकास के लिए मै हमेशा तत्पर रहुगी।