नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान का आयोजन आज



 सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट  चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर उपखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम ढाय बूचौलाई में नागरिकता संशोधन अधिनियम जनजागरण अभियान व विशाल पद दंगल कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।तलावड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर ने बताया कि टोंक - सवाई माधोपुर सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा की जाएगी।मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर ने कहा कि राष्ट्रहित में लिए गए मोदी सरकार के निर्णय के पक्ष में 'नागरिकता संशोधन अधिनियम - 2019' का पुरजोर समर्थन करने के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर मिस्ड कॉल  करना वर्तमान हालातों के चलते अतिआवश्यक है । क्योंकि राष्ट्रहित से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं है। सलेमपुर ने यह भी कहा कि
लोगों  के अब समझ में आचुका हैं, कि नागरिकता संशोधन अधिनियम की देश को सक्त जरूरत है ,और भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक को इस बिल से कोई नुकसान भी नहीं होना है। इसके बावजूद भी कांग्रेस जैसी पार्टी एवं देश विरोधी तत्वों द्वारा इसको लेकर बेवजह लोगों में भ्रम व भ्रान्ति को अनवरत फैलाया जा रहा है,ताकि हम अनसमझ लोग भी इसका विरोध करें और सरकार कमजोर हो। जोकी न तो न्यायोचित  है, ना ही देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा के लिए सौहार्दपूर्ण है। इसके अलावा  हम सभी लोगों को मिलकर एक जागरूक नागरिक की हैसियत  से सीएए एवं एनसीआर जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में अकारण पनपी भ्रांतियों को समय रहते दूर करना आवश्यक है। तथा किसी भी सूरत में हिंदुत्ववादी भारत देश में  अमन-चैन पर आंच नहीं आने देनी चाहिए, यही हमारा दृढ़ संकल्प है। वह इसलिए कि भाजपा ही नहीं भारत देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र भाई मोदी भी स्वयं सबका साथ, सबका विकास एवं सब का विश्वास की थीम को लेकर राष्ट्रहित के पुनरुत्थान में लगे हुए हैं।