किशनगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित



किशनगढ़, राजस्थान।( रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा )मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय मेन्टाॅर टीचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में मंगलवार से शुरू होगा। दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तर पर  प्रशिक्षित शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के  केआर पी( दक्ष प्रशिक्षक) द्वारा भौतिक रूप से समन्वित एवं प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटॉर टीचर को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।कंदर व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे ,जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी( प्रथम) एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार शर्मा ने बताया कि दो - दो दिवसीय प्रशिक्षणों को कुल 3 तीन चरणों में विभाजित किया गया है। कुल तीन चरणों में आयोजित प्रशिक्षणों में 145 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 145 मेन्टॉर टीचर सहित कुल 290 संभागी शामिल होंगे। मंगलवार से प्रारंभ दो दिवसीय प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 120 संभागीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जबकि द्वितीय चरण 9 जनवरी से 10 जनवरी के बीच तथा तृतीय चरण का प्रशिक्षण 13 जनवरी से 14 जनवरी के बीच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में ही आयोजित  होगा। राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय विद्यालयों के समीपस्थ 500 मीटर के दायरे में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सत्र 2019 - 20 में अनुमोदित मेन्टॉर टीचर एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को छह दिवसीय कार्यक्रम  में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।