नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ पथ विक्रेताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा



नोएडा, सेक्टर 128 एक्सिस हाउस के कैंटीन संचालक और प्राधिकरण की मिलीभगत के चलते दर्जनों रेहड़ी पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेताओं को जबरन हटाने उनका सामान नष्ट करने के विरोध में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन संबंध सीआईटीयू के नेतृत्व में पथ विक्रेताओं ने अपने कार्य स्थल एक्सिस हाउस सेक्टर 128 नोएडा पर बुधवार 22 जनवरी 2020 को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा।
 धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि एक्सिस हाउस के पास सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर दर्जनों पथ विक्रेता कई वर्षों से अपना रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे थे पिछले कुछ दिनों से एक्सिस हाउस कैंटीन के ठेकेदार जो किसी भाजपा नेता का रिश्तेदार है ने नोएडा अथॉरिटी की सीओ रीतू महेश्वरी जी को अपने प्रभाव में ले कर प्राधिकरण के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी शिकायत कर गरीब पथ विक्रेताओं को जबरन मारपीट कर उनका सामान नष्ट कर उन्हें वहां से भगवा दिया बार-बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है जिसकी कड़ी निंदा करते हुए मजदूर नेता ने कहा कि एक व्यक्ति को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाने के लिए दर्जनों गरीब पथ विक्रेताओं को उजाड़ कर उनके परिवार को भुखमरी के हालात में पहुंचाने का काम करना उच्च पद पर बैठे अधिकारियों को शोभा नहीं देता है और यह पथ विक्रेता अधिनियम 2014 की धारा 3 (3) का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है क्योंकि उक्त अधिनियम की उप धारा -1 के अधीन विनिर्दिष्ट सर्वेक्षण के पूरा होने व विक्रय प्रमाण पत्र जारी होने तक बेदखल नहीं किया जा सकता और पुनः स्थापित होने तक यथास्थिति बनाए रखनी होगी और यही आदेश माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ उच्च न्यायालय के भी हैं।
धरने पर बैठे रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदार मोहम्मद जुनैद, जीवन यादव, सत्येंद्र सिंह, कुलदीप, शेरू विकलांग,आलम, विकास दास, घनश्याम, दुर्वेश ने कहा कि जबरन हटाए गए पथ विक्रेताओं को उनके पूर्व स्थान पर रोजगार करने की इजाजत जब तक नहीं दी जाएगी उनका धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।

भरत डेंजर