राजस्थान में लोकतंत्र का जुनून सातवें आसमान पर दूल्हे ने पहले डाली वोंट फिर चढ़ा घोड़ी



डेहरा जोहड़ी में लोकतंत्र का जुनून दिखा सातवें परवान पर जहाँ गाँव की सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना उचित समझकर बारात चढ़ने से पहले दूल्हे अमीचंद सैनी ने पहले जिला पंचायत सदस्य के लिए वोंट की फिर घोड़ी चढ़ने को तैयार हुए मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले की नीम का थाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी के सरपंच चुनाव था जिस में अमीचंद सैनी ने अपनी बारात लेकर जाने से पहले वोट डालने की जिम्मेदारी को अहम समझा और गाँव मे लोकतंत्र के पावन पर्व की एक मिसाल पेश की।
  यह जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार प्रतिनिधि प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि गाँव में ऐसा पहली बार देखा गया कि दूल्हा अपनी सादी की सारी तैयारी छोड़ पहले मतदान करने गया हो इस युवा ने लोकतंत्र में अपनी पहली भागीदारी निभा कर समाज को अच्छा संदेश दियाहै
वहाँ पोलिंग बूथ पर मौजूद मतदाताओं ने भी अमीचंद के इस साहस की खूब प्रशंसा की। प्रकाश चंद सैनी , अनिल , मनोहर, सुनील, श्रीराम, सिसपाल महिंद्र मुकेश छितरमल अंकित बजरंग जमालपुरिया बहादुर मल विकास , सुरेन्द्र सैनी आदि ने इसे खूब सराहा , तथा शादी की शुभकामनाएं भी दी।