*गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
आज म्योरपुर मंडल के बिडला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर में नागरिकता संशोधन कानून - 2019 को लेकर बैठक संपन्न हुआ।। बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता वापस लेने की नहीं बल्कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का कानून है। इससे भारत के मूल निवासी मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई भी परेशानी नहीं है फिर भी विपक्ष के लोग भ्रामक बातें और अफवाह और दंगा फसाद करके वोट बैंक की राजनीति कर रहे है। इस दौरान गोरीशंकर सिंह ,सोनाबच्चा अग्रहरि,पन्नालाल जायसवाल,बसंतलाल ,अवधेश सिंह,अमरकेश,गणेश जायसवाल,नीरज ,रामदुलारे,अनिल अग्रहरि,मोनू जायसवाल,सुजीत सिंह,भाई लाल मिश्रा,पवन सिंह जी.रघुवीर पनिका,होरीलाल पासवान,अमित रावत,अभय सिंह ,जितेन्द्र अग्रहरि,रामहरि द्विवेदी,जितेंद्र गुप्ता,संदीप अग्रहरि,अंकित शर्मा सहित म्योरपुर के ग्रामीण एवं आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे ।