किशनगढ़ राजस्थान: सीपी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी मैं मनाया गया चौथा स्थापना दिवस ।


चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय स्थित सीपी हॉस्पिटल का  चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह बसंत पंचमी को आयोजित किया गया। जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल के सफल संचालन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बसंत पंचमी महोत्सव के साथ ही चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह की विधिवत शुरुआत हॉस्पिटल के डॉ. सीपी गुप्ता एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर क्षितीज गुप्ता, मोहित गुप्ता सहित डॉ. आरके मेहता, डॉ. देवेंद्र बैरवा, मैनेजर कुल प्रीत कौर द्वारा सम्मिलित रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन की गई। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ सीपी गुप्ता नेहॉस्पिटल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विगत 4 वर्षों में सीपी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी द्वारा तकरीबन एक हजार से अधिक निःशुल्क चिकित्सा शिविरों आयोजन कर एवं सीपी हॉस्पिटल मुख्यालय पर भी पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराते हुए मरीजों के प्रति अपना मानवीय धर्म निभाया है। गुप्ता के अलावा अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया कि डॉ सीपी गुप्ता ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण राजस्थान में अपने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अपना नाम रोशन किया है,उन्होंने यह भी कहा कि गुप्ता ने राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के पश्चात सीपी हॉस्पिटल की स्थापना कर सुदूरवर्ती गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से एवं अन्य एनजीओ के साथ मिलकर चिकित्सा परामर्श सेवाओं के जरिए मरीज एवं जनता की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। इसी का परिणाम है ,कि ईश कृपा से सीपी हॉस्पिटल में आज अत्याधुनिक मशीनों के साथ साथ उच्चतम स्तर के ऑपरेशन के संसाधन उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से गंगापुर सिटी क्षेत्र के मरीजों को सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वर्तमान में हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, डायलिसिस, ब्लड बैंक, न्यूरो थेरेपी से लेकर फिजियोथेरेपी तक की सेवाएं उपलब्ध है। समय-समय पर वरिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा अभी साप्ताहिक/मासिक रूप से विभिन्न प्रकार के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण  किया जाता है। इस अवसर पर श्रेष्ठ सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।